NFHS-5 Survey: दिल्ली की लड़कियां कम उम्र में हो रहीं प्रेग्नेंट, सामने आ रही ये 3 वजहें
Pregnancy rate in India : देश की राजधानी दिल्ली में 15-19 वर्ष की लड़कियां हो रहीं प्रेग्नेंट।;
Pregnancy Rate In India : टीनएजर्स प्रेग्नेंसी (Teanagers Pregnancy) के मामले लगातार दिल्ली (Delhi) में बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है, यानि की जो सरकारी आकड़े सामने आ रहे है उसके तहत दिल्ली में 15-20 वर्ष की लड़कियां के प्रेग्नेंट होने की संख्या लगातार बढ़ रही है (Delhi Girls Pregnancy Rate)। जो कि चिंता का विषय बन रहा है।
टीनएजर्स की प्रेग्नेंसी की ये है वजह
टीनएजर्स प्रेग्नेंसी यानि कि कम उम्र में लड़कियों का गर्भवती होना है। इसकी जो वजह सामने आ रही है उसके तहत दिल्ली में सेक्सुअल हरासमेंट यानि की रेप की घटनाएं बढ़ रहीं हैं, कम उम्र में फिजिकल रिलेशन यानि की शारीरिक सबंध बनाने एवं जल्दी विवाह होना भी एक वजह सामने आ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 10 फीसदी रेट
नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) में जो आकड़ें आ रहे हैं उसके तहत दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित और ज्यादा खराब है। यहां प्रेग्नेंसी रेट 10 फीसदी तक पहुंच गया है दिल्ली में जिस तरह से प्रेग्नेंसी रेट (Pregnancy Rate In Delhi) बढ़ रहा है उसको लेकर महिला चिकित्सा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है और इसके लिए उक्त वजह को कारण मान रही है (Delhi Teanager Girls Pregnancy Reason)।
वर्ष 2015-16 के बाद बनी यह ज्यादा स्थिति
नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे आकड़ों के तहत वर्ष 2015-16 के बाद से यह स्थित ज्यादा बढ़ रही है यानि की उस समय 2.1 थी और 2020-21 में यह बढ़कर 3.3 फीसदी हो गया है। यूं कहा जाए कि 100 लड़कियों में 3 लड़कियां 15 से 19 वर्ष की आयु में गर्भवती हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों 9.7 एवं शहरी क्षेत्रों 3.3 प्रतिशत है।
गांव में यह है वजह
दरअलस गांव में जो आंकड़े ज्यादा आ रहे है उसकी वजह है कि गांवों में मेडिकल सुविधा की कमी है। जिससे कम उम्र में लड़कियां गर्भवती हो रही हैं, जबकि शहर में अधिकतर लड़कियां 20 सप्ताह में गर्भपात करा लेती है।
वहीं विशेषज्ञों को मानना है कि आज कम उम्र में लड़कियां गर्भवती हो रही हैं इसकी एक वजह है मोबाइल और सोशल मीडिया भी है। इससे टीनएजर्स में रिलेशन बढ़ रहा है।