आज़ादी के पर्व में कांग्रेस की अराजकता: बिना परमिशन निकाला मार्च, बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
कांगेस ने बिना अनुमति के निकाला मार्च: जहां देश आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था वहीं कांग्रेस बिना अनुमति के ही फ्लैग मार्च निकाल रही थी;
Congress March Today: जहां पूरा देश आज भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है वहीं कांग्रेस ने आज़दी के पर्व में भी अराजकता कर ही डाली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में महंगाई-भ्रष्टाचार के विरोध में पैदल मार्च निकाला। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका वाड्रा (Priyanka Wadra Gandhi) सहित कई कोंग्रेसी सांसदों और सदस्यों ने कांग्रेस दफ्तर से नारेबाजी करते हुए 30 जनवरी मार्ग तक गए. 30 जनवरी मार्ग वही स्थान है जहां बापू की हत्या हुई थी.
कोंग्रेसियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, और इसके बाद मार्च को समाप्त कर दिया, दरअसल दिक्कत कांग्रेस के मार्च या भ्रष्टाचार-महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन से नहीं है. दिक्कत इस बात की है कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पुलिस के लॉ एंड आर्डर की घज्जियाँ उड़ा दीं.
कांग्रेस ने बिना अनुमंती के मार्च निकाला
कांग्रेस पार्टी ने अपने दफ्तर से लेकर 30 जनवरी मार्ग तक मार्च निकालने की परमिशन मांगी थी, लेकिन 15 दिवस के मौके पर पुलिस ने ऐसा करने से कांग्रेस को मना कर दिया था. बावजूद इसके कांग्रेस ने मनमानी रैली निकाली। रैली में प्रियंका हाथ में तिरंगा थामे चल रही थीं, इस रैली में G-23 के लीडर गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा भी मौजूद थे.
कोंग्रेसियों ने देश की अखंडता का संकल्प किया
बिना अनुमति के मार्च निकालने वाले कोंग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी के शहादत वाली जगह में पहुंच कर देश की अखंडता और विकास का संकल्प लिया। कांग्रेस की नीतियों पर चलने और देश से नफरत जाति-धर्म भाषा के भेदभाव से ना बंटने देने की शपथ ली.
पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया
आज़ादी के मौके में भी कांग्रेस ने मनमानी तरीके से रैली निकाली, लेकिन 15 अगस्त के मौके पर कोई बखेड़ा खड़ा ना हो इसी लिए दिल्ली पुलिस ने भी कोई एक्शन नहीं लिया।