जम्मू कश्मीर के 64 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी, गुलाम नबी आज़ाद के दल में शामिल होंगे
Ghulam Nabi Azad's party: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस छोड़ने के बाद खुद की पार्टी बना रहे हैं;
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: गुलाम नबी आज़ाद ने जब से कांग्रेस छोड़ी है तभी से पार्टी के और भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं. अब जम्मू कश्मीर के 64 कोंग्रेसी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मालूम हुआ है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए गुलाम नबी आज़ाद खुद की पार्टी बना रहे हैं और कांग्रेस छोड़कर नेता आज़ाद की पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के 64 कोंग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने का एलान किया है. जिनमे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा जैसे नेता शामिल हैं ऐसी उम्मीद है कि यह सभी नेता अगले रविवार तक गुलाम नबी आज़ाद की पार्टी में शामिल हो जाएंगे। कांग्रेस छोड़ने के बाद आज़ाद ने कहा था कि वह बीजेपी में नहीं शामिल होंगे बल्कि खुद की पार्टी बनाएँगे और चुनाव लड़ेंगे
पूर्व डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने कहा कि- हाँ मैं भी कांग्रेस से रिज़ाइन कर रहा हूं, और गुलाम नबी आज़ाद के साथ शामिल हो रहा हूं. गौरतलब है कि गुलाब नबी आज़ाद ने जब कांग्रेस से इस्तीफा दिया था तब जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत 5 पूर्व विधायकों ने इस्तीफा दिया था. वहीं और भी कोंग्रेसी इस्तीफा दे सकते हैं.
गौरतलब है कि 2023 के बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन महत्वपूर्ण चुनावों से पहले ही कांग्रेस टूटने लगी है. कोंग्रेसी नेता पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते रहे हैं लेकिन गांधी परिवार ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह कभी मानी ही नहीं। इसी लिए कपिल सिब्बल और आज़ाद जैसे नेताओं को कांग्रेस छोड़नी पड़ी