CBI ने रेड मारी तो TMC विधायक ने तालाब में अपना मोबाइल फेंक दिया, अब पंप लगाकर पानी निकाल रहे

TMC MLA threw his mobile in the pond: तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीबन कृष्णा साहा ने अपने दोनों मोबाइल तालाब में फेंक दिए;

Update: 2023-04-15 12:02 GMT

TMC MLA threw his mobile in the pond:  शनिवार को सीबीआई पश्चिम बंगाल सरकार के विधायक जीबन कृष्णा साहा के घर रेड मारने गई. TMC MLA को लगा कि CBI को कहीं उनकी करतूतों के सुराग न मिल जाएं इसी लिए उन्होंने अपने दोनों मोबाइल तालाब में फेंक दिए. अब CBI उस तालाब के पानी को पंप लगाकर खाली करवा रही है. फोन बरामद हो या ना हो मगर इस घटना से यह तो पूरी तरह क्लियर हो गया है कि विधायक के फोन में कुछ ऐसी जानकारी थी जो उन्हें और उनकी पार्टी को कठघरे में लाकर खड़ा कर सकती थी 

टीएमसी विधायक ने तालाब में फेंका मोबाइल 

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में CBI TMC MLA जीबन कृष्ण साहा के घर रेड मारने पहुंची थी. मुर्शिदाबाद से विधायक साहा ने पहले CBI अधिकारीयों को जांच में सहयोग करने का नाटक किया और वाशरूम का बहाना मारकर घर से बाहर भाग गए. इससे पहले CBI अधिकारी विधायक को पकड़ पाते, उन्होंने अपने दोनों मोबाइल फोन घर के पास वाले तालाब में फेंक दिए 

अब तालाब से पानी निकाला जा रहा 

CBI को सबूत जुटाने के लिए विधायक के फोन की बहुत जरूरत है. विधायक का फोन बरामद करने के लिए CBI अब उस तालाब को खाली करा रही है. विधायक को लगा कि CBI अब मोबाइल को नहीं ढूढ़ पाएगी लेकिन जब अधिकारीयों ने तालाब से पानी निकालने का फैसला किया तो MLA की साँस अटक गई. 

अबतक फेंका हुआ फोन तो नहीं मिला है मगर कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो शिक्षक भर्ती  घोटाले से जुड़े हुए हैं. CBI ने उन दस्तावेजों को जब्त कर लिया है, कहा जा रहा है कि CBI को एक डायरी भी मिली है जिसमे घोटाले के दौरान इकट्ठा किए गए रुपयों का लेखा-जोखा है. 


Tags:    

Similar News