मूसेवाला के हत्यारे गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गैंग ने फिलीपींस में बंबीहा गैंग के मनदीप मनिला को मरवा डाला

Mandeep Manila Bambiha Philippines: लारेंस और गोल्डी बराड़ ने बंबीहा गैंग को मनदीप मनिला की हत्या करने की धमकी भी दी थी;

Update: 2022-08-26 08:45 GMT

Mandeep Manila: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या करवाने वाले गोल्डी बराड़ (Goldi Barad) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिलीपींस में दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़े मनदीप मनिला को मरवा डाला है. Mandeep Manila को Philippines में गोलियों से भून डाला गया. मनदीप मनिला फिलीपींस में रहकर बंबीहा गैंग की एक्टिविटी पर ध्यान रखने का काम करता था. 

मनदीप मनीला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. यह वही गैंग हैं जिन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई है. इस घटना के बाद एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमे धमकी दी जा रही है कि बंबीहा गैंग के सभी मेम्बर्स का वही हाल होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ है. 

मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा की हत्या का बदला लेंगे 

सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा को पंजाब पुलिस ने अन्कॉउंटर में खत्म कर दिया। अब लॉरेंस गैंग के दीपक मुंडी का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे उसने मन्नू और रूपा की हत्या का बदला लेने की बात कही है 

बंबीहा गैंग भी बदला लेगा 

दविंदर बंबीहा गैंग ने भी अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ को धमकी दी है. बंबीहा गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ही बदला लेने का पोस्ट शेयर किया था. बंबीहा गैंग के टारगेट में गोल्डी बराड़ और मनकीरत औलख हैं. अब मनदीप मनिला की हत्या के बाद बंबीहा गैंग ने इसकी हत्या का बदला लेने की बात कही है. 

तीनों गैंग के मेंबर्स आपस में एक दूसरे गैंग के लोगों को मार रहे हैं. पुलिस का काम यहां आसान हो जाता है. ये लोग आपस में ही लड़ मर के ख़त्म हो जाएंगे। 

Tags:    

Similar News