Shraddha Walker Murder Case पर Crime Patrol वालों ने एपिसोड बनाकर बवाल कर दिया

Crime Patrol Shraddha Walker Murder Case: सोशल मिडिया में Boycott Sony TV ट्रेंड हो रहा है;

Update: 2023-01-03 08:06 GMT
Shraddha Walker Murder Case पर Crime Patrol वालों ने एपिसोड बनाकर बवाल कर दिया
  • whatsapp icon

Crime Patrol Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस को लेकर जांच जारी है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला जेल में जिसे अबतक कोर्ट ने सज़ा नहीं सुनाई है. श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी भी नहीं है मगर TRP के चक्कर में इस सनसनीखेज अपराध को लेकर Crime Patrol वालों ने पूरा एपिसोड बनाकर धर दिया। और दशभर में बवाल खड़ा कर दिया। 

अब सोशल मिडिया यूजर्स Crime patrol और Sony TV के खिलाफ Boycott अभियान चला रहे हैं. आरोप है कि क्राइम पेट्रोल वालों ने ना सिर्फ इस जघन्य अपराध से जुड़े मामले पर धारावाहिक शो बनाया बल्कि इस हत्याकांड के तथ्यों को बेशर्मी से छिपकर अपना प्रोपेगंडा चलाया। 

क्राइम पट्रोल ने क्या कर दिया 

दरअसल क्राइम पेट्रोल वालों ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा ही एपिसोड बनाया और टेलीकास्ट कर दिया। इस एपिसोड में आफताब अमीन पूनावाला की जगह किसी हिंदू लड़के 'मिहिर' को आरोपी दिखाया गया और श्रद्धा वॉकर की जगह ईसाई लड़की 'एना फर्नांडिस' होना बताया। बाकी पूरी कहानी वैसी ही दिखाई जिसमे आरोपी अपनी प्रेमिका के शव के टुकड़े कर उन्हें हर रात 2 बजे ठिकाने लगाता है, शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखता है आदि. 

लोग भड़क गए 

इस एपिसोड को देखने के बाद दर्शक भड़क गए. उन्हें इसकी कहानी श्रद्धा हत्याकांड जैसी लगी. लेकिन किरदारों का धर्म बदला हुआ दिखाया गया. इसके बाद Boycott Sony TV ट्रेंड शुरू हुआ और इसके बाद खुद टीवी चैनल ने ट्वीट करते हुए स्पष्टीकरण दिया। 

सोनी टीवी ने माफ़ी मांगी  

सोनी टीवी ने कहा-  'कुछ दर्शक क्राइम पेट्रोल के हालिया एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि यह एपिसोड हाल ही में हुए एक हत्याकांड से मिलता-जुलता लग रहा है। हम बताना चाहते हैं कि यह एपिसोड काल्पनिक कहानी पर आधारित है। इसकी कहानी साल 2011 में हुए एक हत्याकांड से प्रेरित है। हाल के किसी मामले से इसका कोई संबंध नहीं है। हम इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि हमारा कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक हो। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं। अगर किसी दर्शक की भावना इस एपिसोड से आहत हुई हैं तो हमें खेद है। हमने इस एपिसोड को हटा दिया है।'


Similar News