कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में नग्न होकर प्रदर्शन करने को क्यों मजबूर हुए दलित-आदिवासी?
Dalit-Tribals Chhattisgarh Protest: दलित और आदिवासी युवाओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बाहर घेराव किया तो पुलिस ने दौड़ाया;
छत्तीसगढ़ में दलित-आदिवासी नग्न प्रदर्शन: कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ से बेहद दुखद तस्वीरें सामने आई हैं. यहां SC-ST तबके से आने वाले युवाओं को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए सारे कपड़े उतारकर सड़क में आने को मजबूर होना पड़ा है. छत्तीसगढ़ के दलित और आदिवासी राज्य में हुए प्रमाण पत्र घोटाले के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. SC-ST समुदाय के लोगों ने 16 मई से आमरण अनशन शुरू किया था. लेकिन राज्य के सीएम भूपेश बघेल के कानों में जू तक नहीं रेंगी, बल्कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे SC-ST लोगों को गिरफ्तार कर लिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बाहर नग्न प्रदर्शन
मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधान सभा के बाहर SC-ST तबके के युवाओं ने नग्न होकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया और जिन्हे पुलिस पकड़ सकी उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को पीटा भी. आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य में फर्जी प्रमाणपत्र बांटने वालों को तीन साल पहले दोषी पाया गया था, इनके लिए सरकारी आदेश जारी हुआ था लेकिन अबतक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. दोषी अभी तक सरकारी नौकरी में बने हुए हैं, उनका प्रमोशन हो रहा है, जिन्हे आरक्षण की जरूरत है वो दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ एमपी से अलग हुआ तभी से यहां जाति प्रमाण पत्र के बंदरबांट का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ सालों पहले ही इस घोटाले का भंडाफोड़ हुआ. जांच के लिए समिति बनाई गई. पता चला कि ऐसे लोग भी आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं जिन्हे आरक्षण मिलना ही नहीं चाहिए। जांच समिति ने ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाने की बात कही मगर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया
इसी ले खिलाफ छत्तीसग़ढ के SC-ST युवा 16 मई से प्रदशन कर रहे हैं. इस बीच कई आंदोलनकारियों की तबियत खराब भी हुई. लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने ध्यान नहीं दिया। अंत में युवाओं को अपना अनशन खत्म करना पड़ा और नग्न होकर विधानसभा का घेराव करना पड़ा जहां पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा