छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बैरिकेट्स तोड़कर गांव वालों ने DM ऑफिस पर बोला धावा,देखे Video
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बैरिकेट्स तोड़कर गांव वालों ने DM ऑफिस पर बोला धावा,देखे VideoNational News| छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बैरिकेट्स तोड़कर गांव वालों ने DM ऑफिस पर बोला धावा,देखे Video
National News| छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक भीड़ जबरदस्ती कलेक्टर कार्यालय में घुस गई। इस दौरान सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मियों ने भीड़ को रोकने की काफी कोशिश की पर कोई सुनने को तैयार नहीं था। ऐसे मे प्रचंड भीड़ के सामने पुलिस बेबश और लाचार दिखी। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों की भीड़ ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और शोर मचाते हुए डीएम ऑफिस में घुस गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरस हो रहा है।
Dhoni का नया लुक देखकर दंग रह जाएंगे आप,फोटो हो रही है वायरल
#WATCH Chhattisgarh: Residents of 50 villages in Bijapur break Police barricading to enter Collector Office with their demands, including cash payment to them for collection of Tendu leaves. They had walked to the office from Cherpal village, covering 25 km on foot. (29.06) pic.twitter.com/gYZnbMoQZG
— ANI (@ANI) June 29, 2020
बीजापुर में 50 गांवों के निवासियों ने अपनी मांगों के साथ कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जिसमें तेंदू के पत्तों के संग्रह के लिए नकद भुगतान भी शामिल है। वे 25 किमी की पैदल दूरी तय करते हुए चेरपाल गांव से कार्यालय के लिए चले थे।
TikTok, Club Factory समेत इन 59 Chinese Apps को भारत सरकार ने किया Ban
बीजापुर के 50 गाँवों के निवासियों ने अपनी मांगों के साथ जिला कलेक्टर से मुलाकात की, जिसमें तेंदू के पत्तों के संग्रह के लिए उन्हें नकद भुगतान भी शामिल था। "कलेक्टर ने हमें बताया कि हमें दो दिनों के भीतर नकद दिया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर हम फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।"