दिल्ली से विशेष विमान में रायपुर लाया जायेगा मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर, शाम 4 बजे दुर्ग में होगा अंतिम संस्कार..
नई दिल्ली : आज दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर लाया जायेगा मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर। शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार दुर्ग में होगा। मोतीलाल;
दिल्ली से विशेष विमान में रायपुर लाया जायेगा मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर, शाम 4 बजे दुर्ग में होगा अंतिम संस्कार..
नई दिल्ली : आज दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर लाया जायेगा मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर। शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार दुर्ग में होगा। मोतीलाल वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे। मोतीलाल कांग्रेस पार्टी के दो दसक तक बतौर कोषाध्यक्ष रहे। मोतीलाल पत्रकारिता से राजनीती में आने वाले नेता है। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।
Best Winter Wear on Amazon, देखे पूरी लिस्ट और ऑफर्स
दिग्गज कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा, एक कट्टर गांधी परिवार के वफादार थे।
जिनका राजनीतिक करियर लगभग पांच दशकों से रहा है, सोमवार को covid जटिलताओं के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।वोरा को कुछ दिनों पहले मूत्र संक्रमण के साथ ओखला के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि फेफड़े में गंभीर संक्रमण हो गया और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया।उन्होंने रविवार को 93 साल पूरे किए। छत्तीसगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जहां वे अपने जीवन के अधिकांश समय में रहे।