खाकी फिर दागदार! एएसआई ने नाबालिग से दुष्कर्म किया, फिर जिंदा जलाने की कोशिश की
नाबालिग पीड़िता की मां एएसआई के घर में खाना बनाने का काम करती थी. एएसआई ने वर्दी की धौंस दिखाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. साथ ही उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है.;
छत्तीसगढ़ में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. राजनादगांव में एक पुलिस एएसआई ने नाबालिग को अपनी हवश (Rape) का न सिर्फ शिकार बनाया साथ ही उसे जिंदा जलाने का प्रयास भी किया है.
मामला राजनांदगांव जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने एएसआई नरेंद्र गहिने को गिरफ्तार किया है. नरेंद्र गहिने पर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप करने एवं उसे जान से ख़त्म करने के लिए जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप लगा है.
बताया जाता है पीड़िता नाबालिग की मां एएसआई नरेंद्र गहिने के घर में काफी समय से खाना बनाने का काम करती थी. उसके साथ उसकी बेटी भी गहिने के घर में जाती थी. वर्दी की धौंस दिखाकर गहिने उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को अक्सर अपनी हवश का शिकार बनाता था.
महिला का आरोप है कि बीते दिन जब बेटी ने इसका विरोध किया तो एएसआई ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. पीड़िता और उसकी मां ने थाना पहुंचकर एएसआई के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कराया है.