IGAU रायपुर ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए मांगे आवेदन, 31 अक्टूबर है अंतिम तिथि

इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (IGAU), रायपुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक (मेरिट कम मीन्स) के प्रतिभावान विद्यार्थी से छात्रवृत्ति;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

रायपुर / इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (IGAU), रायपुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक (मेरिट कम मीन्स) के प्रतिभावान विद्यार्थी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IGAU छात्रवृत्ति योजना
विवरण

जिन छात्रों के पिछले साल की परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक आए हैँ और उनके अभिभावकों की दो (200000) लाख रुपए सलाना तक हो वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Full View Full View Full View

IGAU यूनिवर्सिटी ने अपने लेस्टेस्ट नोटिफिकेशन में यह भी बताया है कि अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के वक्त किन-किन दस्तावेजों को देना है।

IGAU अवेदन में देने होंगे ये दस्तावेज-


1- मूल निवास प्रमाणपत्र की छायाप्रति।
2- आवेदक का फोटो।
3- पिछले साल की परीक्षा में 50 या इससे अधिक अंकों वाली मार्कशीट की प्रति।
4- कॉलेज का सत्यापित फॉर्म।
5- सक्षक अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
6- अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र।
7- फीस रशीद (वर्तमान कक्षा की छायाप्रति)
8- पासबुक की छाया प्रति जिसमें बैंक, ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड हो।
9- आधार कार्ड की छायाप्रति।
10- ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म की छायाप्रति।
11 - छात्रावास प्रमाण पत्र की मूलप्रति।
12- मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी।

यहां देखें पूरा नोटिफकेशन - Post Matric Scholarship Scheme 2020-21

आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है।

रिहा हुईं महबूबा मुफ़्ती, ऑडियो सन्देश जारी कर कहा ‘अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए फिर से संघर्ष शुरू करूंगी’

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook 
WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News