COVID-19 Cases In India : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 30 लाख के पार

COVID-19 Cases In India | नयी दिल्ली. भारत में COVID-19 के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गये, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20;

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

Source : PTI / COVID-19 Cases In India | नयी दिल्ली. भारत में COVID-19 के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गये, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी. देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है.

India में COVID-19 के Cases 21 दिनों में 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गए थे, जबकि 59 दिनों में संक्रमण के मामले एक लाख से बढ़कर 10 लाख के पार हुए थे. देश में कोविड-19 के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे, जबकि इसके बाद 10-लाख पार करने में सिर्फ 59 दिन लगे.

24 घंटे के अंतराल में देश में संक्रमण के 69,239 नये मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंतराल में देश में संक्रमण के 69,239 नये मामले आने के साथ कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई.

  • देश में अब कोविड-19 मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है.
  • आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 7,07,668 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत हैं.
  • भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से अधिक हो गये थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 अगस्त तक देश में कुल 3,52,92,220 नमूनों की जांच हो चुकी है. शनिवार को 8,01,147 नमूनों की जांच हुई है.

राज्यवार कोरोना के आंकड़े 

मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देशभर में कोविड-19 से हुई 912 मौतों में से 297 मौतें महाराष्ट्र में, 97 आंध्र प्रदेश में, 93 कर्नाटक में, 80 तमिलनाडु में, 70 उत्तर प्रदेश में, 48 पश्चिम बंगाल में, 45 पंजाब में, 21 मध्य प्रदेश में, 15-15 जम्मू-कश्मीर और केरल में, 14-14 गुजरात और दिल्ली में, 12 हरियाणा में, 11-11 मौतें राजस्थान, झारखंड और तेलंगाना में हुई हैं.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में नौ-नौ मौतें हुई हैं, जबकि पुडुचेरी में आठ, असम में सात, बिहार और गोवा में पांच-पांच, हिमाचल प्रदेश में चार, उत्तराखंड में तीन, लद्दाख, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मेघालय और नगालैंड में एक-एक मौत हुई है.

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक हुई कुल 56,706 मौतों में से, सबसे अधिक 21,995 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 6,420, कर्नाटक में 4,614, दिल्ली में 4,284, आंध्र प्रदेश में 3,189, गुजरात में 2,881, उत्तर प्रदेश में 2,867, पश्चिम बंगाल में 2,737 और मध्य प्रदेश में 1,206 मौतें हुई हैं.

अब तक पंजाब में कोविड-19 से 1,036 लोगों की मौत हुई है, जबकि राजस्थान में 944, तेलंगाना में 755, जम्मू-कश्मीर में 608, हरियाणा में 597, बिहार में 503, ओडिशा में 399, झारखंड में 308, असम में 234, केरल में 218 और उत्तराखंड में 195 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में 189 मौतें, पुडुचेरी में 151, गोवा में 140, त्रिपुरा में 72, चंडीगढ़ में 33, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 32, हिमाचल प्रदेश में 29, मणिपुर में 22, लद्दाख में 21, नगालैंड में नौ, मेघालय में सात, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव में दो-दो मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुई हैं.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

 FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

FATF की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने चली ये चाल

रातभर मुर्दाघर में रही महिला, सुबह जिन्दा होकर निकली, दंग कर देगी आपको ये खबर

Sonia Gandhi छोड़ देंगी अंतरिम अध्यक्ष पद, CWC की बैठक के पहले लिया फैंसला

Similar News