दावा: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी गिर जाएगी सरकार, कांग्रेस का पलटवार...

दावा: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी गिर जाएगी सरकार, कांग्रेस का पलटवार...मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार नजर अन्य राज्यों में भी है;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

दावा: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी गिर जाएगी सरकार, कांग्रेस का पलटवार...

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद भाजपा की नजर अन्य राज्यों में भी है हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत पर है. बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय (Saroj Pandey) के भूपेश बघेल सरकार गिराने के दावे से छत्तीसगढ़ की राजनीति में आई गर्माहट. कांग्रेस (Congress) ने इस बयान पर पलटवार करते हुए सरोज पांडेय और बीजेपी पर लगातार साधा निशाना.

15 जून से एक बार फिर देश में होगा लॉकडाउन? जानिए क्या है सच्चाई…

अंतर्विरोधों से घिरी है कांग्रेस सरकार 

बीजेपी नेता सरोज पांडेय ने कहा कि अंतर्विरोधों से घिरी यह सरकार ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है. कितने समय तक चलेगी यही भी नहीं कहा जा सकता है. सरोज पांडेय के इस बयान के बाद सियासी पारा गरमा गया. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीट के जरिए बीजेपी की राष्ट्रीय महसचिव सरोज पाण्डेय पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'वाह! जो अपने राजनैतिक जीवन में "दुर्ग" से "रायपुर" तक का रास्ता नहीं नाप पाईं, वो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को गिराने का ख़्वाब देख रही हैं.' कांग्रेस ने आगे कहा, 'सरोज पांडेय जी, जिन लोगों ने आपको इशारा किया है उनसे कह देना कि वे कुत्ता-बिल्ली सब पाल लें. लेकिन गलतफहमी न पालें. इतनी हिम्मत नहीं है अभी.'
सभी सीटों पर जबरदस्त बहुमत से जीतेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की निर्वाचित सरकार गिराने को वहां की जनता ने पसंद नहीं किया है और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सभी सीटों पर जबर्दस्त बहुमत से जीतेंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में वापसी होगी. मोहन मरकाम ने कहा कि सरोज पांडेय ठीक-ठाक तरीके से भाजपा में दुर्ग की नेता तो बन नहीं पाईं और छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने की बात किस मुंह से कर रही हैं? सरोज पांडेय यह न भूलें कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में वे दुर्ग से रायपुर तक का राजनीतिक सफर भी तय नहीं कर पाई हैं और बड़ी- बड़ी बातें कर रही हैं. सरोज पांडे पहले दुर्ग जिले की राजनीति में अपनी ही पार्टी भाजपा के अंदर के विरोधियों से तो निपट लें. पहले अपने आप को दुर्ग जिले की राजनीति में सर्वमान्य नेत्री तो बना लें.

दावा: बिल्ली की एक खुराक से ठीक हुआ CoronaVirus, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]

Similar News