Chhattisgarh Sthapna Diwas Holiday: 1 नवम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ में छुट्टी है या नहीं?
1 November 2023 Chhattisgarh Sthapna Diwas Holiday, Is Tomorrow Holiday In Chhattisgarh, 1 November 2023 Chhattisgarh School Holiday:
1 November 2023 Chhattisgarh Sthapna Diwas Holiday, 1 November 2023 Chhattisgarh Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 1 नवम्बर को शासकीय अवकाश की घोषणा की है. सभी संस्थाओं में अवकाश रहेगा. छत्तीसगढ़ में 1 नवम्बर 2023 को स्थापना दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.
पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में हुआ करता था. 1 नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया। जनसंख्या वाला यह राज्य तरक्की की कई ऊंचाइयों को छू चुका है. भारत के छह अलग-अलग राज्यों का जन्म हुआ इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब-हरियाणा, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। इन राज्यों में एक ही दिन स्थापना दिवस मनाया जाता है।
1 November 2023 Chhattisgarh Holiday, Chhattisgarh Holiday 1 November 2023, School College Holiday November 2023 List, 1 November Chhattisgarh Foundation Day
आदिवासी संस्कृति आज भी प्रदेश के लोगों को लिए खास मानी जाती है. 01 से 03 नवम्बर तक राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है. गोंड जनजाति के शासनकाल के दौरान इस राज्य का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा था.
छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2023 को प्रशासन विभाग द्वारा एक दिन की छुट्टी का आदेश दिया गया है। इस दिन कॉलेज/स्कूल और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ में इस दिन लोग नाचगाने के साथ स्थापना दिवस मनाते है.