छत्तीसगढ: ED ने IAS Ranu Sahu को किया गिरफ्तार
IAS Ranu Sahu Chhattisgarh News: छत्तीसगढ में प्रवर्तन निदेशालय ने आज प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया।
IAS Ranu Sahu Chhattisgarh News: छत्तीसगढ से बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ में प्रवर्तन निदेशालय ने आज प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने इससे पहले कल राज्य में आईएएस अधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और कुछ व्यापारियों के परिसरों की तलाशी ली। 2010 बैच की आईएएस अधिकारी रानू साहू इस समय कृषि विभाग में निदेशक और मंडी बोर्ड में प्रबंधक निदेशक के पद पर कार्य कर रही हैं।
बता दें की प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में कारोबारियों और अधिकारियों के घर छापामार कर कार्रवाई की थी । आईएएस अधिकारी रानू साहू और उनके पति जे.पी. मौर्या के रायपुर में देवेन्द्र नगर स्थित घर में ईडी की जांच और कार्रवाई की गई थी। वहीं, कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल के घर पर भी ईडी की टीम जांच पड़ताल कर रही है। न्यूज़ अपडेट की जा रही है..