CGBSE Result 2023: जारी हुआ छत्तीसगढ़ 10th, 12th रिजल्ट, फटाफट से चेक करें टॉपर्स की LIST

CGBSE Result 2023 Live Updates: छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट आज बुधवार 10 मई को घोषित किया जाएगा।;

Update: 2023-05-10 07:00 GMT

CGBSE 12th Board Result Direct Link, CGBSE 10th 12th Result 2023 Topper List: छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education ) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी  हो गया है। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा-10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा...

  • 10th topper राहुल यादव: अंक- 593
  • 12th topper विधि भोसले: अंक- 491

रिजल्ट का प्रतिशत

10th- 75.05%

12th- 79.96%

Live Updates
2023-05-10 07:00 GMT

CGBSE 10TH 12TH Board Exam Results SMS Checking Steps: छत्तीसगढ़ बोर्ड 2023 (Chattisgarh Board) की परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ऑफ़ लाइन मोड या SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते है। बता दें की इसके लिये छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

cgbse 12th and 10th result 2023 देखने के लिए अपने फोन से छात्र नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS भेजें.

CG12 (स्पेस) रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें

CG10 (स्पेस) रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें

2023-05-10 06:55 GMT

CGBSE Chhattisgarh Board Result 2023 Live: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से सामने आ रही है। बता दे की यहाँ पर हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं 10वीं -12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है। इससे पहले ही छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बता दें की यहां पर छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले ही वेबसाइट क्रैश हो गई है।

2023-05-10 06:52 GMT

CGBSE 10TH 12TH BOARD EXAM RESULT 2023 DIRECT LINK

2023-05-10 06:41 GMT

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: परिणामों के लिए दिए गए लिंक का पालन करें।

चरण 4: प्रदान किए गए क्षेत्रों में अपना विवरण दर्ज करें और "सबमिट" पर क्लिक करें।

चरण 5: अपना परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें

2023-05-10 02:49 GMT

जानकारी के अनुसार एग्जाम रिजल्ट्स के पूर्व भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन व विषय व करियर के चयन व मार्गदर्शन के लिए छत्तीगढ़ बोर्ड ने द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया गया है। बताया जा रहा है की इस हेल्पलाइन के माध्यम से परिक्षार्थी आज से 18 मई तक अपनी समस्या के समाधान के लिए रविवार को झोड़कर सप्ताह के अन्य दिन सुबह 10:30 से 1:30 और दोपहर 02:00 से 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

2023-05-10 02:41 GMT

cgse 10th 12th board results direct link: बता दें की छात्र 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

Tags:    

Similar News