CG Elections 2023: भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से टिकट मिला
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है और वे बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. पार्टी ने 17 अगस्त को 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया.;
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) को लेकर गुरुवार को बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई. भले ही चुनावों की आधिकारिक तारीखें सामने नहीं आई हैं. लेकिन भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी. भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 21 सीटों और मध्य प्रदेश की 39 सीटों के लिए नाम जारी कर दिए.
बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. वहां राज्य के सीएम समेत कई नेता भी मौजूद थे. समिति ने अंततः आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा क्षेत्रों पर नामों पर निर्णय लिया और गुरुवार को उनके नामों की सूची को जारी भी कर दिया.
देखें छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट