Satya Nadella Got Padma Bhushan Award: माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला को मिला पद्म भूषण
Microsoft CEO Satya Nadella gets Padma Bhushan: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है
Satya Nadella Got Padma Bhushan Award: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. स्पेशल सर्विस देने के लिए उन्हें भारत का सर्वोच्च नगरिक सम्मान से नवाजा गया है. इस मौके पर नडेला ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. मैं अगले साल जरूर भारत आऊंगा।
सत्या नडेला ने अवार्ड मिलने के बाद कहा 'एक्स्ट्रा ऑर्डनरी लोगो को लिए जाने वाला पद्म भूषण मुझे मिला, यह मेरे लिए गौरव की बात है. मैं भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के लोगों का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मैं आने वाले समय में देश के लोगों के साथ टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा, अगले साल मैं इंडिया आऊंगा।
फिलाहल सैनफ्रांसिस्को में हैं नडेला
55 साल के सत्या नडेला का नाम इस साल के 17 लोगों में शामिल था. मौजूदा वक़्त में नडेला USA के सैनफ्रांसिस्को में रहते हैं. उन्हें वहां जाकर भारत के काउंसलर जनरल डॉ टीवी नागेंद्र प्रसाद ने उन्हें पद्म भूषण दिया।
2014 माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं
हैदराबाद में जन्मे सत्या नडेला ने साल 1992 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी शुरू की थी, 2014 में वह कंपनी के सीईओ बन गए थे. पिछले 8 साल से सत्या ही माइक्रोसॉफ्ट की बागडोर संभाल रहे हैं. 2021 में कंपनी ने उन्हें CEO के साथ माइक्रोसॉफ्ट का चेयरमैन भी बना दिया था.
सत्या कहते हैं कि आने वाला दशक डिजिटल टेक्नोलॉजी से पहली पहचान बनाएगा, टेक्नोलॉजी के यूज से हर कोई कम खर्च में ज़्यादा बेनिफिट्स ले रहा है. इससे कई इनोवेशन होंगे। उन्होंने कहा भारत के इन्क्लूसिव ग्रोथ के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का रोल बहुत जरूरी है। हम ऐतिहासिक इकोनॉमिक, सोसाइटल और टेक्नोलॉजिकल चेंज के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में देश का पॉलिटिकल और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट जरूरी है।