MP Petrol Diesel Rate: एमपी के कई जिलों में बढ़ गए डीजल-पेट्रोल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट?

MP Petrol Diesel Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। आज ब्रेंट क्रूड 86.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते नजर आया। जिससे ईंधन के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं।

Update: 2023-04-16 12:00 GMT

MP Petrol Diesel Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। आज ब्रेंट क्रूड 86.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते नजर आया। जिससे ईंधन के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। एमपी के कई जिलों में डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। मध्यप्रदेश में आज कहीं इजाफा तो कहीं दाम में गिरावट हुई है। जबकि कुछ जिलों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।

एमपी में आज का पेट्रोल रेट

एमपी के कई जिलों में आज पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों द्वारा जारी कइ गई लिस्ट के मुताबिक विदिशा में 0.36 रुपए, शहडोल में 0.34 रुपए, सिवनी में 0.52 रुपए, सीहोर में 0.46 रुपए, मुरैना में 0.49 रुपए, मंदसौर में 0.59 रुपए, जबलपुर में 0.10 रुपए, होशंगाबाद में 0.34 रुपए, डिंडोरी में 0.457 रुपए, धार में 0.40 रुपए, दमोह में 0.41 रुपए, बालाघाट में 0.21 रुपए की वृद्धि की गई है। जबकि अशोकनगर में 0.25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही कई जिलों में पेट्रोल के दाम में गिरावट भी दर्ज की गई है। देवास में 0.34 रुपए, छिंदवाड़ा में 0.85 रुपए, बड़वानी में 0.27 रुपए, अनूपपुर में 0.70 रुपए, रायसेन में 0.69 रुपए, पन्ना में 0.40 रुपए, खरगोन में 1.02 रुपए, झाबुआ में 0.66 रुपए, ग्वालियर में 0.33 रुपए, शिवपुरी में 0.33 रुपए और श्योपुर में 0.21 रुपए पेट्रोल के दाम घट गए हैं। वहीं सागर, राजगढ़, मंडला, खंडवा, हरदा, दतिया, छतरपुर, भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, आगर मालवा, उमरिया, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एमपी में आज का डीजल रेट

एमपी के ग्वालियर, देवास, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम, पन्ना, रायसेन, नरसिंहपुर, खरगोन और झाबुआ में डीजल के दाम में गिरावट आई है। जबकि कई जिलों में डीजल के भाव बढ़ गए हैं। धार में 0.36 रुपए, डिंडोरी में 0.52 रुपए, होशंगाबाद में 0.32 रुपए, जबलपुर में 0.09 रुपए, मंदसौर में 0.54 रुपए, मुरैना में 0.45 रुपए, सीहोर में 0.42 रुपए, शहडोल में 0.31 रुपए, विदिशा में 0.32 रुपए, अशोक नगर में 0.22 रुपए, बालाघाट में 0.19 रुपए, भिंड में 0.03 रुपए और दमोह में 0.38 रुपए डीजल के दाम बढ़े हैं।

एक लीटर पेट्रोल व डीजल के दाम

मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल व डीजल के अलग-अलग दाम हैं। एक लीटर पेट्रोल व डीजल के दामों की बात की जाए तो रीवा में आज का पेट्रोल भाव 110.98 रुपए है। जबकि डीजल के एक लीटर की कीमत 96.06 रुपए है। वहीं उज्जैन में पेट्रोल 109.01 रुपए तो डीजल 94.25 रुपए है। जबलपुर में पेट्रोल 108.66 रुपए तो डीजल 93.93 रुपए, ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपए तो डीजल 93.84 रुपए, भोपाल में पेट्रोल 108.58 रुपए तो डीजल 93.86 रुपए है। जबकि भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के दाम 108.65 रुपए और डीजल के दाम 93.90 रुपए है।

Tags:    

Similar News