CJI Salary And Facilities: चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं

Chief Justice of India Salary and Facilities: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य नयनाधीश को मिलने वाला वेतन और सुविधाएं जानकर आप वकालत पढ़ना शुरू कर देंगे

Update: 2022-08-27 11:13 GMT

Salary and Facilities Provided To Chief Justice of India: जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) भारत के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)बन गए हैं. इसी के साथ लोगों में यह जानने की जिज्ञासा उत्पन्न हुई है कि आखिर CJI को कितनी सैलरी मिलती है (Salary Of CJI) और सुप्रीम कोर्ट के जज को कितना वेतन मिलता है (Salary Of Supreme Court Judge). बता दें कि CJI और SC के जजों के वेतन में ज़्यादा फर्क नहीं होता। फर्क होता है तो सिर्फ पावर ऑफ़ अटर्नी का. CJI पूरे देश के कोर्ट में बैठने वाले जजों में मुख्य होते हैं. यह भारत के सर्वोच्च पदों में से एक होता है. 

चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को कितना वेतन मिलता है 

Salary Of Chief Justice Of India: CJI को प्रतिमाह 2.80 लाख रुपए तनख्वाह मिलती है. यह सैलरी भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के बाद सबसे ज़्यादा मिलने वाली सरकारी सैलरी होती है. इसके बाद CJI से मिलने आने वाले मेहमानों के खर्चे के लिए 45 हज़ार रुपए अलग से मिलते हैं. 

चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया क्या सुविधाएं मिलती हैं 

 Facilities Provided To Chief Justice of India: 2.80 लाख की मासिक सैलरी और 45 हज़ार मेहमान भत्ता के अलावा CJI को शानदार सुविधाएं मिलती हैं. जैसे पॉश इलाके में बंगला, लक्सरी कार, घर में काम करके के लिए नौकर-चाकर, वेल ट्रेंड गार्ड, फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री टेलीफोन। 

रिटायर्ड सीजेआई को कितनी पेंशन मिलती है 

Pension Of Retired CJI: सेवानिवृत होने के बाद पूर्व CJI को 16,80,000 सालाना पेंशन मिलती है. 

सुप्रीम कोर्ट के जज को कितनी सैलरी मिलती है 

Salary Of Supreme Court Judge: सुप्रीम कोर्ट में 1 CJI और 30 जज होते हैं. SC के जजों को महीने में 2.50 लाख सैलरी मिलती है और हर महीने सत्कार भत्ते के रूप में 34,000 अलग से मिलते हैं. इसी के साथ बढ़िया से पॉश इलाके में बंगला, सुरक्षा गार्ड, नौकर, फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री टेलीफोन, गाड़ी, फ्री फ्यूल आदि मिलता है. 

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज को कितनी पेंशन मिलती है 

Pension Of Retired Supreme Court Judge: एक सेवानिवृत सुप्रीम कोर्ट जज की पेंशन 15,00,000 रुपए सालाना होती है. 

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को कितनी सैलरी मिलती है 

Salary Of High Court Justice: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी उतनी ही सैलरी और सुविधा मिलती है जितना कि एक सुप्रीम कोर्ट के जज को मिलती है 

हाई कोर्ट जज को कितनी सैलरी मिलती है 

Salary Of A High Court Judge: हाई कोर्ट के जज को महीने में 2.25 लाख की सैलरी और भत्ते के रूप में 27,000 रुपए हर महीने मिलते हैं. साथ में बंगला, गाडी, गार्ड, कर्मचारी सब मिलता है. रिटायरमेंट के बाद 13,50,000 रुपए सालाना पेंशन मिलती है 



Tags:    

Similar News