Business Idea: ऐसे करें अनानास की खेती होगी लाखों की कमाई
अनानास का फल सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है एवं एक्सपर्ट भी इसकी खेती करने की सलाह देते हैं।;
Business Idea: बढ़ती महंगाई के चलते क्या आप भी सस्ता एवं आसान शानदार मुनाफा कमाने वाला बिजनेस (Business Idea) करना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में अनानास (Pine Apple) फल का बिजनेस लेकर आए हैं। अनानास का फल सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है एवं एक्सपर्ट भी इसकी खेती करने की सलाह देते हैं।आइए जानते हैं पाइनएप्पल के बिजनेस में कैसे शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसे होगी अधिक कमाई
अनानास को भी अन्य फसलों की तरह आसानी से बाजार में बेचा जा सकता है। यदि आप चाहें तो आप इसे किसी आढ़ती को भी बेच सकते हैं। वहीं अगर आप लाइसेंस लेकर खुद बाजार में बेचेंगे तो आपको अधिक मुनाफा होगा। इसके अलावा आप इसे दूसरे राज्यों में भी बेच सकते हैं। अनानास की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत होती है। एक औसत के तौर पर अनानास 150 से ₹200 के बीच मिल सकता है। ऐसे में एक हेक्टेयर में उगाए गए अनानास से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
बिजनेस करना चाहते हैं तो समय का रखें ध्यान
अनानास के फल से आप अच्छा खासा शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। अनानास का फल सालों साल उगाया जाता है। केरल समेत कई राज्यों में इसे साल भर उगाया जाता है। इसके पौधे को आसानी से रखा जा सकता है इसकी बुवाई से लेकर कटाई तक करीब 20 महीने का समय लगता है। यदि आप इस का बिजनेस करना चाहते हैं तो समय का ध्यान अवश्य रखें क्योंकि अनानास का पौधा एक ही बार फल देता है, यानी अगली फसल पकने के लिए इतना ही समय लगेगा।