जब भरी पार्टी में संजय दत्त ने अमीषा पटेल का दुपट्टा खींचा और हाँथ सीने के पास अंग में लगा दिया तो भड़क गई एक्ट्रेस, लगाया छेड़छाड़ का आरोप, Sanjay का पारा हुआ गर्म, फिर मचा हंगामा

जब भरी पार्टी में संजय दत्त ने अमीषा पटेल का दुपट्टा खींचा और हाँथ सीने के पास अंग में लगा दिया तो भड़क गई एक्ट्रेस, लगाया छेड़छाड़ का आरोप, Sanjay का पारा हुआ गर्म, फिर मचा हंगामा! When Sanjay Dutt pulled Ameesha Patel's dupatta and put her hand near the chest at the party, the actress got furious, accused of molestation, Sanjay's mercury became hot, then there was a ruckus;

Update: 2022-07-17 05:52 GMT

संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम अक्सर  विवादों से जुड़ता आया है. कभी तो एक्टर को जानभूझकर फंसाया गया और कभी एक्टर ने खुद गलती की वजह से सजा का भोग किया. एक्टर संजय दत्त वैसे नेक दिल एक्टर माने जाते है. उन्होंने कभी भी अपने को-स्टार के साथ बदतमीजी नहीं की.  सलमान खान की तरह संजय दत्त ने भी सभी की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन एक बार एक्टर के साथ कुछ ऐसा हो गया की जिसका असर आजतक संजय की दिमाग में घूम रहा है. बता दे की एक्ट्रेस  अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने संजय दत्त पर गंभीर इल्जाम लगाया था. 

बात सन 2002 की जिस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री डेविड धवन के बेटे रोहित धवन की संगीत सेरेमनी में शामिल होने गोवा गई हुई थी. उस दौरान एक्ट्रेस अमीषा पटेल और संजय दत्त भी पहुंचे थे. संजय दत्त के साथ उनकी फॅमिली भी थी.


बता दे की इस पार्टी के मौके पर अमीषा ने कुछ हद से ज्यादा ही रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी थी. पार्टी में सभी लोग उन्हें गंदी नजर से देख रहे थे. अमीषा का ये बोल्ड अंदाज़ देख संजय दत्त ने उन्हें कहा कि वो अपनी नेकलाइन को ढक लें, लेकिन अमीषा नहीं मानी.....और फिर संजय ने कुछ ऐसा किया जिससे अमीषा आगबबूला हो गईं. 

एक वेबसाइट के मुताबिक, संजय दत्त ने अमीषा का दुपट्टा खींचा और उसे उनके कंधों के चारों तरफ लपेट दिया जिससे कि उनकी रिवीलिंग ड्रेस छिप जाए। ऐसा करते वक्त संजय का हाथ अमीषा को टच कर गया और ये अमीषा को नगवार गुजरा। अमीषा गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने संजय पर इल्जाम लगा दिया कि उन्होंने गलत तरीके से छूआ। अमीषा के ऐसे इल्जाम से संजय दत्त और उनकी फैमिली को गहरा धक्का लगा।

संजय ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने अमीषा को हमेशा अपनी बहन की तरह माना। अगर उनकी जगह मेरी बहन प्रिया या पत्नी मान्यता होतीं तो भी मैं यही करता। मैं कभी किसी औरत की बेइज्जती नहीं कर सकता। मैंने हमेशा ही बड़े भाई की तरह अमीषा की मदद करने की कोशिश की है और अगर उन्होंने ऐसा इल्जाम लगाया है तो अब मैं कभी भी उनकी इज्जत नहीं करूंगा। उन्होंने हमेशा के लिए अपना एक शुभचिंतक खो दिया है।'

बाद में शायद अमीषा पटेल को अपने किए का पछतावा हुआ और वो अपने लगाए इल्जाम से मुकर गईं। सफाई पेश करते हुए अमीषा पटेल ने कहा था, 'संजू मेरे लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं और मेरी बहुत चिंता करते हैं। वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और मेरे साथ कभी बदतमीजी नहीं कर सकते। अगर किसी ने मुझे छूने की कोशिश की तो संजू तो खुद ही उस शख्स को मार डालेंगे। ये सब अफवाह हैं और कुछ ऐसे लोग फैला रहे हैं जो मुझसे जलते हैं।'

Tags:    

Similar News