जब सलमान खान को आलिया भट्ट ने लगाया हाँथ, बेकाबू हो गई कैटरीना कैफ, सबके सामने झटक दिया था Alia Bhatt का हाथ

जब सलमान खान को आलिया भट्ट ने लगाया हाँथ, बेकाबू हो गई कैटरीना कैफ, सबके सामने झटक दिया था Alia Bhatt का हाथ! When Alia Bhatt touched Salman Khan, Katrina Kaif became uncontrollable, Alia Bhatt shook her hand in front of everyone;

Update: 2022-07-08 12:49 GMT

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के प्यार की चर्चा पूरे बॉलीवुड में रह चुकी है. कैटरीना कैफ ने शादी कर ली है. तो वही सलमान खान आज तक अकेले ही है. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब अच्छे दोस्त बन चुके है. 

आलिया पर भड़की 

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो साल 2017 का बताया जा रहा है. इस दौरान आलिया, सलमान और कैटरीना एक साथ नजर आए थे. जब फोटो खिंचवाने के लिए ये तिकड़ी जनता के सामने आई तो आलिया ने सलमान को पकड़ फोटो खिंचवाने की कोशिश की लेकिन तभी कटरीना ने उन्हें रोक दिया. इस वीडियो को पहली बार देखने में यही लग रहा है कि कैटरीना (Katrina Kaif) नहीं चाहती थीं कि आलिया सलमान को छुएं. 

सलमान-कैटरीना की ये है फिल्मे 

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और  सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आने वाली हैं. 

Tags:    

Similar News