Upcoming Must Watch Movies 2023: आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली मस्ट वॉच फ़िल्में, जिन्हे थिएटर में देखें तो मजा है

Upcoming Must Watch Movies 2023: अप्रैल, मई और जून में रिलीज होने वाली फिल्मों में से मस्ट वॉच फ़िल्में छांट के लाए हैं;

Update: 2023-04-22 11:31 GMT

Upcoming Must Watch Movies 2023: सुनो दोस्त बहुत जरूरी चीज़ बता रहे हैं. पठान को जितना झूमना था झूम लिया, भोला ने रीमेक फिल्म से भी अपना रोला जमा लिया, रणबीर ने मक्कारी भी कर ली शहजादा लुट गया और भाईजान ने भी अपने दर्शकों की जान निकाल ली. इन सब टिपिकल बॉलीवुड फिल्मों के साथ जो रिश्ता था वो बस यही तक था. क्योंकी अब आने वाले दिनों में बड़ी जबराट टाइप की फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. बोले तो फुल टू एंटरटेनमेंट होगा। ऐसी-ऐसी जानदार फ़िल्में रिलीज हो रही हैं जिनके इंतजार में दर्शक रोज-रोज कैलेंडर निहारते रहते थे. 

अपन आपके के लिए ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हे थिएटर में जाकर देखना मतलब पैसा वसूल कर लेना है. बिना देर के लिए एक भी सेकेंड बर्बाद किए बिना सीधा पॉइंट में आते हैं और Must Watch Films की लिस्ट देख डालते हैं 

Must Watch Movies April 2023 

Evil Dead Rise 

Full View

जो भाई लोग थिएटर में जाकर KKBKKJ देख कर सलमान खान की फिल्मों से डर गए हैं, उन्हें इससे अच्छा Evil Dead Rise देखकर डर लेना था कम से कम मजा तो आता. ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकि है. 

PS 2: 

Full View

मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. यह चोल और पंड्या साम्राज्य के बीच हुए युद्ध की कहानी है. बहुत तगड़ी फिल्म है. अच्छे VFX और लार्जर दैन लाइफ स्टोरी इसे Must Watch Movie In April 2023 बना देती है 

Must Watch Movies May 2023 

Guardians of the Galaxy Vol. 3 

Full View

MCU के दीवानों के लिए 5 मई को Guardians of the Galaxy Vol. 3 रिलीज हो रही है. हो सकता है यह Guardians of the Galaxy का आखिरी पार्ट हो. अब MCU की फिल्म है तो थिएटर में ही जाकर ना देखेंगे ब्रो 

Fast X 

Full View

Fast & Furious 10 यानी Fast X भी FF सीरीज की आखिरी फिल्म हो सकती है. जिस फिल्म सीरीज को अपन बचपन से देख रहे हैं उसका अंत होने वाला है. मां कसम इस एक्शन फिल्म का टीजर देखकर रोना आ जाता है. खैर इसे तो आप मिस नहीं कर सकते हैं. तारीख याद रखियेगा 19 मई 

The Little Mermaid 

Full View

अगर आप 90s किड हैं और बचपन में Disney चैनल के कार्टून देखते थे तो आपको The Little Mermaid याद होगा। अरे वही जलपरी वाला कार्टून यार.. अब उसी कार्टून पर फिल्म बन गई है. लेकिन आप बड़े हो गए हैं. लेकिन यादे ताजा करने के लिए और नई जनरेशन के बच्चों के लिए यह मस्ट वॉच फिल्म है बिड़ू, 26 मई को रिलीज हो रही है 

Must Watch Movies June 2023 

Jawan: 

Full View

शाहरुख़ खान स्टारर और एलटी कुमार के निर्देशन में बनी जवान तो पठान से आगे जाने वाली है. क्योंकी इस फिल्म से अच्छी कहानी और पठान से बेहतर VFX देखने को मिलने वाला है. 2 जून को जवान थिएटर्स में रिलीज होने वाली है 

Transformers: Rise of the Beasts 

Full View

मत पूछना की Transformers: Rise of the Beasts इस लिस्ट में क्यों है? भाई इस फिल्म सीरीज पर पूरी दुनिया मरती है. 9 जून को रिलीज हो रही है भूलना मत 

Extraction 2 

Full View

अपने गॉड ऑफ़ थंडर यानी THOR का रोल करने वाले क्रिस हेम्सवर्थ की Extraction 2 16 जून को रिलीज हो रही है. जबर फिल्म है, पिछले पार्ट में कालीन भइया यानी पंकज त्रिपाठी का थोड़ा सा और रणदीप हुड्डा का थोड़ा बड़ा रोल था इसमें। लेकिन ये फिल्म Netflix में रिलीज होगी 

The Flash 

Full View

DC ने पहली बार अपने सुपर हीरो Flash की अलग से फिल्म बनाई है जो 16 जून को रिलीज हो रही है. आप इसका ट्रेलर देख लीजिये फिर पूछियेगा कि यह Must Watch Movie क्यों है? 

Indiana Jones 5 

Full View

Indiana Jones 5 30 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है. थिएटर में जाकर देखने वाली फिल्म है 

Must Watch Movies July 2023 

Insidious 5 

Full View

इससे भुतही फिल्म सीरीज कोई नहीं है, अगर आप भयंकर टाइप की भुतही फिल्म देखना चाहते हैं तो 5 जुलाई को थिएटर जाने की हिम्मत कर लीजियेगा 

Mission: Impossible 7 

Full View

टॉम क्रूज़ की Mission: Impossible 7 14 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में टॉम भाई ने ऐसे एक्शन किए हैं जिन्हे बड़े परदे में देखने में ही मजा आ सकता है 

Oppenheimer 

Full View

भाई भाई भाई... Christopher Nolan की अगली फिल्म Oppenheimer 21 जुलाई को रिलीज हो रही है. यह फिल्म परमाणु बम की खोज करने वाले वैज्ञानिक JR Oppenheimer पर बेस्ड है. इस फिल्म में एक सीन ऐसा है जिसे शूट करने के लिए नोलन भाई ने असली एटम बम फोड़ा है. थिएटर ही जाकर देखना ब्रो 




Tags:    

Similar News