Upcoming Big Budget South Indian Movies 2023: अपकमिंग बिग बजट साऊथ इंडियन फ़िल्में
Upcoming Big Budget South Indian Films: KGF और RRR से भी ज्यादा अच्छी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं;
Upcoming Big Budget South Indian Movies 2023: साल 2022 में तो साऊथ इंडियन फिल्मों ने बॉलीवुड का बाजा फाड़ दिया। RRR, KGF 2, Kantara, Karthikeya 2, Vikram, ये सब लार्जर दैन लाइफ वाली फ़िल्में रहीं। 2023-24 में ऐसी फाडू साऊथ इंडियन फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं जिन्हे देखने के लिए आप कब से इंतज़ार कर रहे थे.
अपकमिंग साऊथ इंडियन फ़िल्में 2023-24
Upcoming South Indian Movies In 2023-24 :
SSMB 28
महेश बाबू और पूजा हेगड़े स्टारर फिम SSMB 28 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है. SSMB 28 इस फिल्म का असली नाम नहीं है. ये फैंस का दिया हुआ नाम है. इस फिल्म का टाइटल अबतक तय नहीं किया गया है
सालार
KGF वाले डायरेक्टर प्रशांत नील प्रभास के साथ सालार फिल्म बना रहे हैं. सालार की कहानी एक गैंगस्टर के बदले की दास्तान है जिसने अपने दोस्त की मौत से पहले उससे वादा किया था कि एक दिन वह दूसरे गैंग्स को खत्म कर देगा। इस फिल्म में प्रभास के आलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन है. ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी
थंगालान
Thangalan Release Date: अपरिचित और I जैसी फाडू फ़िल्में देने वाले एक्टर चियां विक्रम स्टारर फिल्म थंगालान भी इसी साल रिलीज होगी लेकिन किस दिन होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. थंगालान का निर्देशन पा रंजीत ने किया है. थंगालान की कहानी भारत के आज़ादी के पहले की है जब कर्नाटक की KGF यानी कॉलर गोल्ड फैक्ट्री में अग्रेज आदिवासियों को बंधक बनाकर काम करवाते थे. इन आदिवासीयों का एक नायक था 'थंगालान' जिसका किरदर Chiyaan Vikram निभा रहे हैं. उनके अलावा पार्वती और मालविका मोहनन भी फिल्म में हैं.
जेलर
Jailer Release Date: रजनीकांत की जेलर पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 2023 मेंरिलीज होना शेड्यूल है लेकिन किस दिन यह फिक्स नहीं है. जेलर की कहानी जेल से शुरू होती है जहां कुछ कैदी भागने की फ़िराक में रहते हैं. लेकिन जेलर उनका प्लान चौपट कर देता है. फिल्म में रजनीकांत ही जेलर हैं
इंडियन 2
Indian 2 Release Date: अपरिचित और रोबोट जैसी फ़िल्में दे चुके शानदार फिल्म निर्देशक एस शंकर (S Shankar) और कमल हसन वापस से इंडियन फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इंडियन 1996 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा पार्ट 26 साल बाद रिलीज होगा।
Kanguva
सूर्या की फिल्म Kanguva एक अलग लेवल की फिल्म होगी। जिसकी कहानी 1000 साल के पीरियड में घटेगी। इस फिल्म में सूर्या एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं जिनके अलग-अलग 5 जन्मों की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में दिशा पटानी भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है
Kalki 2898 AD
प्रभास स्टारर और नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म Kalki 2898 AD एक अलग ही फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास भगवान विष्णु के दसवे अवतार कल्कि के रूप में जन्म लेंगे और अमिताभ बच्चन उनके गुरु भगवान परशुराम का रोल कर रहे हैं. Kalki 2898 AD अगले साल जनवरी में रिलीज होगी