Tiger 3 में Salman और Shahrukh वाले एक्शन सीन के लिए तीन एक्शन डायरेक्टर्स बुलवाए गए हैं
Tiger 3 Action Director: टाइगर तीन में एक्शन सीन को तीन डायरेक्टर शूट करेंगे;
Tiger 3 Action Directors: YRF Spy Universe की अपकमिंग फिल्म Tiger 3 को लेकर भयंकर हाइप बना हुआ है. कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में Tiger 3 Pathaan को पीछे छोड़ देगी क्योंकि इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस होंगे जो इससे पहले किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं फिल्माए गए हैं.
Tiger 3 में एक मोमेंट को लेकर फैंस पगलाए हैं जो है सलमान और शाहरुख़ के साथ वाले सीन, जैसे Pathaan में Tiger की एंट्री हुई थी वैसे Tiger में Pathaan की एंट्री होगी। अब फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे तो तहलका मच ही जाएगा। दोनों खांस के एक्शन सीन में कोई भी कमी न रह जाए इसके लिए विदेशी एक्शन डायरेक्टर्स को बुलवाया गया है वो भी एक-दो नहीं बल्कि तीन एक्शन डायरेक्टर टाइगर 3 में सलमान और शाहरुख़ के एक्शन सीन को डायरेक्ट करेंगे
टाइगर तीन में तीन एक्शन डायरेक्टर
Tiger 3 में एक्शन जबरजस्त होने वाला है, क्योंकि इस फिल्म में एक साथ तीन एक्शन डायरेक्टर मिलकर काम कर रहे हैं. YRF ने इसके लिए Avengers Age Of Ultron, पैरासाइट और ब्रह्मास्त्र के एक्शन डायरेक्टर को बुलाया है
टाइगर 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है, बस बचा है तो शाहरुख़ खान के कैमिओ वाला पार्ट, जो अप्रेल के आखिर में कम्प्लीट हो जाएगा। इसके लिए तीनों एक्शन डायरेक्टर्स Franz Spilhaus, Parvez Shaikh and Se-yeong Oh अपने काम में लग गए हैं.
Se-yeong Oh वही एक्शन डायरेक्टर हैं जिन्होंने Avengers Age Of Ultron और ऑस्कर विनिंग फिल्म Parasite में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ज़ीरो और भारत जैसी फिल्मों में भी काम किया है
परवेज शेख को हिंदी फिल्मों का बेहद काबिल स्टंट कोरियोग्राफर कहा जाता है. इन्होने ही Ra.One, Sultan, Bang-Bang, Brahmastra: Shiva में स्टंट वाले सीन करवाए हैं
Franz Spilhaus ने Comando Series में एक्शन डायरेक्शन किया है, यह YRF के इन हॉउस एक्शन डायरेक्टर बन गए हैं. इन्होने War, Samrat Prithviraj और Shamshera जैसी फिल्मों में काम किया है