बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की अपनी ननद के साथ ऐसा है रिश्ता जिसे जान आप रह जाएंगे दंग
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की अपनी ननद के साथ ऐसा है रिश्ता.;

BOLLYWOOD_ACTRESS
ननद और भाभी का रिश्ता काफी खूबसूरत और नाजुक होता है लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेस है जिनका अपनी नंदन के साथ दोस्ताना रिश्ता है। ननंद और भाभी खूबसूरत जोड़ी एक दूसरे पर कुर्बान होने को तैयार रहती है ,तो चलिए जानते हैं। बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फेमस नंद भाभी की जोड़ी के बारे में जिनकी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग के बी टाउन में अक्सर चर्चा होते रहते है।
शाहरुख की पत्नी गौरी खान का रिश्ता अपनी ननद शहनाज से काफी अच्छा रहा है ,और वह दोनों एकदम दोस्त जैसी ही कंफर्ट लेवल में रहती हैं।
अनुष्का शर्मा की नंद भावना कोहली ढिंगरा के बीच ननद भाभी कम बहन वाला रिश्ता है।दोनों को अक्सर साथ ही साथ देखा जाता है।
रानी मुखर्जी अपनी ननद ज्योति मुखर्जी एक दूसरे के काफी करीब है दोनों एक दूसरे साथ क्वालिटी टाइम बिताना काफी पसंद है।
ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता नंदा रिश्ते में वैसे ननद भाभी का जरूर है। लेकिन दोनों के बीच जमकर हंसी मजाक और दोस्ती वाला रिश्ता है जोकि अपने आप में काफी खूबसूरत अहसास है।
करीना कपूर खान और उनकी ननद सबा अली खान और सोहा अली खान से बहुत ही घनिष्ठ संबंध है। ननद भाभी की दोस्ताना बॉन्डिंग बी टाउन देखते ही बनता है।
ट्विंकल खन्ना की ननद अल्का भाटिया दोनों के साथ बेहद अच्छी तालमेल बैठती है।
पुराने समय की अभिनेत्री नीतू सिंह और रीमा जैन आपसी रिश्ते काफी मधुर है । बॉलीवुड की पसंदीदा ननद भाभी के जोड़े को साथ साथ पब्लिकली देखा गया है।