एक्ट्रेस Rekha की बेटी की तस्वीर आई सामने, गिफ्ट में दी ये खास चीज़

एक्ट्रेस Rekha की बेटी की तस्वीर आई सामने, गिफ्ट में दी ये खास चीज़! The picture of actress Rekha's daughter came in front, this special thing given in the gift;

Update: 2022-05-21 13:55 GMT

एक्ट्रेस Rekha को बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है. 67 साल की उम्र में भी रेखा आज बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है. रेखा का अफेयर कई एक्टर से रहा लेकिन उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की. 67 की उम्र में भी रेखा अपनी जिंदगी को अकेले जी रही है. बता दे की एक इवेंट के दौरान रेखा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपनी बेटी कहा. 

इवेंट के दौरान एक्ट्रेस Rekha ने कंगना रनौत के बारे में बहुत सी चीज़े बताई. उन्होंने कंगना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा की अगर उनकी कोई बेटी होती तो वह कंगना जैसी ही होती. वैसे मै कंगना को अपनी बेटी ही मानती हूँ.  Rekha ने कहा की  कंगना रील ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी झांसी की रानी हैं. 


यही नहीं कंगना भी रेखा को अपनी माँ मानती है और उन्हें माँ ही कहती है. कंगना ने रेखा को जन्मदिन भी विश किया था. कंगना ने लिखा की मेरी गॉड मदर प्यारी रेखा जी को जन्मदिन की बधाई. 


Tags:    

Similar News