The Kerala Story Online Watch: 'द केरल स्टोरी' ऑनलाइन हुई लीक, इन वेबसाइट में फटाफट देख रहे लोग...

The Kerala Story Online Watch: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का क्रेज तेजी से देश में बढ़ता जा रहा है.;

facebook
Update: 2023-05-07 05:21 GMT
The Kerala Story Online Watch: द केरल स्टोरी ऑनलाइन हुई लीक, इन वेबसाइट में फटाफट देख रहे लोग...
  • whatsapp icon

The Kerala Story Online Watch: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का क्रेज तेजी से देश में बढ़ता जा रहा है. बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. The Kerala Story 1st Day Collection 7 करोड़ और 2nd Day Collection 12 करोड़ रहा है. शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शको की लाइन लग गई. वही कई जगह इस फिल्मो का विरोध भी किया गया था. फिल्म रिलीज होने के बाद हर फिल्म के साथ एक समस्या हो जाती है. कुछ ही मिनटों में फिल्मे ऑनलाइन लीक हो जाती है. बता दे क दे की The Kerala Story फिल्म कई साइट में देखि जा रही है. देश के तमाम कोने से इस फिल्म को लोगडाउनलोड करके अपने देख रहे हैं.

जैसा की आप लोग जानते है की शुक्रवार को रिलीज होने से पहले कई जगह इस फिल्म का विरोध किया गया था. हालांकि विरोध का इस फिल्म में कोई असर नहीं हुआ. और फिल्म ताबतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के मेकर्स ने नफरत फैला रहे और फिल्म की कहानी को झूठा बता रहे लोगो के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा की हमने सच्चाई दिखाई है. यह फिल्म केरल की महिलाओं की सच्ची कहानियों पर आधारित है, जिन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए बरगलाया गया. उन्हें हिंदू और ईसाई से मुस्लिम बनाया गया.

इन साइट में देखी जा रही फिल्म

फिल्मीजिला, फिल्मीवेप, ऑनलाइनमूवीवॉचेज, 123मूवीज, 123मूवीरूल्ज, टेलीग्राम तथा तमिलरॉकर्स पर फिल्म का पायरेटेड वर्जन सहित कई ऑनलाइन साइट में फिल्म उपलब्ध है. 


Full View


Tags:    

Similar News