तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद बताई इमरान हाशमी की सच्चाई....किसिंग सीन को लेकर खोला चौका देने वाला राज...

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद खुलासा करते हुए कहा की इमरान के साथ उनका किसिंग सीन 'अजीब' था.;

facebook
Update: 2024-01-10 07:45 GMT
तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद बताई इमरान हाशमी की सच्चाई....किसिंग सीन को लेकर खोला चौका देने वाला राज...
  • whatsapp icon

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने ‘आश‍िक बनाया आपने’ फिल्म में किसिंग सीन देकर हड़कंप मचा दिया था. तनुश्री दत्त्ता ने इमरान हाशमी के बारे में ऐसा कह दिया जिसे सुन सब हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन को लेकर खुलासा करते हुए कहा की न तो वो कम्फर्टेबल एक्टर है न ही एक अच्छे किसर। 

किसिंग सीन पर खुलासा

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद खुलासा करते हुए कहा की इमरान के साथ उनका किसिंग सीन 'अजीब' था. उन्होंने यह भी कहा कि ऑफ-स्क्रीन पर, उनके बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए इमरान हमेशा पहले दिन से ही एक्टर रहे हैं। मैंने उनके साथ तीन फिल्में कीं। हमने चॉकलेट में भी एक किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन उन्होंने मूवी में इसे नहीं रखा। पहली बार यह बहुत अजीब था। दूसरी बार, थोड़ा कम अजीब लगा। क्योंकि व्यक्तिगत रूप से, वास्तविक जीवन में, हमारे बीच एक-दूसरे के साथ कोई तालमेल नहीं है। उनकी किसर-बॉय वाली छवि तो है, लेकिन वह सबसे सहज किसर नहीं हैं। और न ही मैं हूं।'

Tags:    

Similar News