Shahid-Kangana Kissing Story: जब बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस, गुस्से में एक्ट्रेस ने कर दी ये हरकत

Shahid-Kangana Kissing: कंगना रनौत और शाहिद कपूर ने रंगून फिल्म में लड़ाई के बाद एक साथ काम नहीं किया।;

facebook
Update: 2022-09-02 17:43 GMT
Shahid-Kangana Kissing Story: जब बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस, गुस्से में एक्ट्रेस ने कर दी ये हरकत
  • whatsapp icon

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक साथ फिल्म 'रंगून' में काम किया था. आपको बता दे की कंगना इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों के चलते भी खूब सुर्खियां बंटोरती हैं. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस कंगना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म गैंगस्टर से की थी. आज हम आपको कंगना और शाहिद कपूर के किसिंग सीन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है.

दरअसल शाहिद और कंगना के बीच शूटिंग के दौरान मनमुटाव हो गया था जिसकी शुरुआत एक किसिंग सीन को बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच मनमुटाव का कारण थी. शाहिद कपूर की बहती नाक. किसिंग सीन फिल्‍माने के दौरान कंगना ने शाहिद की 'रनी नोज' (Runny Nose) को लेकर शिकायत की थी.

शाहिद कपूर के साथ किस सीन को लेकर एक्ट्रेस ने बताया की शाहिद की बड़ी मूंछें बहुत ही डरावनी थीं। यह टर्न–ऑफ नहीं, बल्कि एक अलग ही लेवल की ट्रैजिडी थी। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो कहा कि उन्‍होंने वैक्‍स का इस्‍तेमाल किया था और नाक बह रही थी।'

शाहिद ने कहा, ''कुछ याद ही नहीं आ रहा है. ब्‍लैंक हो गया हूं मैं, यार. अगर यह कीचड़ में था तो यह कीचड़ ही था.'' बाद में शाहिद ने कंगना पर किसिंग सीन को लेकर झूठ बोलने और बातें बनाने का आरोप लगाया था.

Tags:    

Similar News