Ananya Panday के गंदे दांत देख भड़के यूजर्स कहा-'ब्रश तो कर लेती मैडम'

Ananya Panday News: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है.;

facebook
Update: 2022-11-21 06:04 GMT
Ananya Panday के गंदे दांत देख भड़के यूजर्स कहा-ब्रश तो कर लेती मैडम
  • whatsapp icon

Ananya Panday: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. अभी हाला ही में एक्ट्रेस फिल्म 'लाइगर' में नजर आई थी. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिटी लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए बराबर मेहनत कर रही है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक सेल्फी शेयर कर दी. जिसे देख यूजर्स भड़क गए और उन्हें बुरी तरफ से ट्रोल करने लगे.

Ananya Panday Latest News सुबह की सेल्फी को वायरल कर एक्ट्रेस ने लिखा की 'इस एक को पोस्ट करने के लिए बस फिर से पॉप अप कर रही हूं क्योंकि मैं इसे भूल गई थी और यह सीरीज का हिस्सा था और मेरे पसंदीदा भी..ओके बाय..


अनन्या पांडे (Ananya Panday) के इस तस्वीर को देख यूजर्स को खुद को रोक नहीं पाए और कुछ ने तो उनकी तारीफ के पल बांधे तो कुछ ने लिखा, "ब्यूटी विदआउट ब्रेन," जबकि दूसरे ने लिखा, "पांडे छी टूथपेस्ट तो कर लेती।" एक अन्य ने लिखा, "स्विट्जरलैंड में बने दांतों को सफेद करने के लिए मैं डिपेंडेंट टूथपेस्ट की सलाह देता हूं.

खैर ये पहली बार नहीं है इससे भी पहले एक्ट्रेस (Ananya Panday News) कई बार अपने बयान और कपड़ो को लेकर ट्रोल होती आई है.

Tags:    

Similar News