2500 करोड़ के मालिक Salman Khan ने किराए पर दिया अपना एक फ़्लैट, हर महीने सलमान को मिलेंगे इतने रूपए
2500 करोड़ के मालिक Salman Khan ने किराए पर दिया अपना एक फ़्लैट, हर महीने सलमान को मिलेंगे इतने रूपए! Salman Khan, the owner of 2500 crores, rents his flat, Salman will get this much money every month;
Salman Khan Home: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से जाने जाते है. सलमान खान की नेट वर्थ की बात करे तो 2500 करोड़ के मालिक खुद सलमान खान अकेले है. हाल ही में खबर आ रही है की एक्टर सलमान खान ने बांद्र स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को 95,000 रुपये महीना किराए पर दिया है.
सलमान खान ने मुंबई ही नहीं कई बड़ी सिटी में अपनी प्रापर्टी बना राखी है. बता दे की इस प्रॉपर्टी को 33 महीने के लिए किराए पर दिया गया है और इस प्रॉपर्टी से जुड़ा एग्रीमेंट 6 दिसंबर को ही साइन किया गया है.
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म टाइगर 3 में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली है.