Saif Ali Khan लड़कियों के साथ नाइट क्लब में सैफ अली खान करने लगे थे ऐसी हरकत, लड़की के बॉयफ्रेंड ने की थी सैफ की पिटाई, सूज गया था पूरा मुँह

Saif Ali Khan लड़कियों के साथ नाइट क्लब में सैफ अली खान करने लगे थे ऐसी हरकत, लड़की के बॉयफ्रेंड ने की थी सैफ की पिटाई, सूज गया था पूरा मुँह ! Saif Ali Khan Saif Ali Khan started doing such an act with girls in the night club, the girl's boyfriend had beaten Saif, the whole mouth was swollen;

facebook
Update: 2022-07-03 12:33 GMT
Saif Ali Khan लड़कियों के साथ नाइट क्लब में सैफ अली खान करने लगे थे ऐसी हरकत, लड़की के बॉयफ्रेंड ने की थी सैफ की पिटाई, सूज गया था पूरा मुँह
  • whatsapp icon

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बॉलीवुड में नवाब के नाम से पुकारा जाता है. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग में बिजी है. आपको बता दे की इस फिल्म में सैफ ने निगेटिव रोल किया है. यानि की वो रावण का रोल निभाते नजर आएंगे. बता दे की एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने बताया की जब वो नाइट क्लब में लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे तो उन्हें किसी ने मुक्का मारा था. यही नहीं कई बार पीटा भी था.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया की वो 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए वह नाइट क्लब गए थे. वहां वह डांस कर रहे थे उसी दौरान कुछ लड़कियों ने उनके साथ डांस करने की रिक्वेस्ट की. सैफ ने उन्हें हां तो कर दी लेकिन कुछ देर बाद उनमें से किसी लड़की का बॉयफ्रेंड आ गया और उसने सैफ (Saif) के माथे पर मुक्का दे मारा. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इंटरव्यू में बताया था कि इस हादसे से उनकी पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) को बहुत चोट पहुंची थी.

बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh) 2004 में अलग हो गए थे. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम (Ibrahim) हैं.


Tags:    

Similar News