RRR 2 Release Date: Ram Charan और JR NTR RRR 2 में होंगे, लेकिन डायरेक्शन राजामौली नहीं करेंगे, कहानी भी पता चल गई

RRR 2 Kab Release Hogi: एसएस राजामौली के पिता के विजयेंद्र ने RRR 2 को लेकर बड़ी बात कह दी है;

Update: 2023-07-11 12:02 GMT

RRR 2 K Vijayendra Prasad: फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म SSMB29 की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच उनकी पिछली फिल्म RRR के सीक्वल यानी RRR 2 की चर्चा होने लगी है. दरअसल Rajamouli के पिता और लेखक K Vijayendra Prasad ने RRR Part 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि RRR 2 की कहानी (RRR 2 Story) पहले पार्ट से अलग होगी। 

RRR 2 

के विजयेंद्र प्रसाद ने कहा है कि RRR 2 बनेगी और जरूर बनेगी, इस फिल्म ने देश को पूरी दुनिया के सामने प्रेजेंट किया है, राजामौली को इससे ग्लोबली रिकॉग्निशन मिली है. RRR 2 में Ram Charan और JR NTR ही होंगे, लेकिन इस फिल्म का निर्देशन राजामौली नहीं करेंगे, RRR 2 उनके सुपरविजन में निर्देशित होगी क्योंकी राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत की शूटिंग शुरू करेंगे 

RRR 2 Story 

के विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि RRR 2 की कहानी का पहले पार्ट से कोई कनेक्शन नहीं होगा, लेकिन इसकी कहानी ब्रिटिश हुकूमत के वक़्त वाले भारत से ही इंस्पायर्ड होगी, RRR 2 स्वतंत्रता संग्राम से जुडी होगी 

RRR 2 Shooting 

के विजयेंद्र ने बताया कि RRR 2 की शूटिंग SSMB 29 का शूट कम्प्लीट होने के बाद शुरू हो जाएगी। RRR 2 को हम Hollywood स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाएंगे। यानी RRR 2 के प्रोडक्शन का काम शुरू होने में कम से कम 3 साल लग सकते हैं, लेकिन राजामौली चाहें तो महाभारत फिल्म की शूटिंग के साथ RRR 2 की भी शूटिंग शुरू कर सकते हैं 

RRR 2 Release Date: 

इस फिल्म को रिलीज होने में काफी वक़्त है, RRR को बनने में तीन साल लग गए थे. ऐसे में RRR 2 को अगर बहुत जल्द रिलीज करने की भी सोची जाए तो इस फिल्म की रिलीज 2027 के पहले तो नहीं हो सकती है. 


Tags:    

Similar News