Phone Bhoot OTT Release Date: कॉमेडी हॉरर फिल्म फोन भूत ओटीटी में कब रिलीज होगी?
फोन भूत ओटीटी रिलीज डेट: कटरीना कैफ और सिद्धार्थ चतुर्वेदी की फिल्म फोन भूत ने थिएटर्स में कुछ कमाल नहीं किया;
Phone Bhoot OTT Release Date: 4 नवंबर को सिनेमाहाल में रिलीज हुई कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Siddharth Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishan Khattar) की फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) थिएटर्स में कुछ खास नहीं कर पाई. ओपनिंग डे के दिन ही Phone Bhoot एक फ्लॉप फिल्म साबित हो गई फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले लेकिन अच्छे दर्शक नहीं मिल पाए । ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमे हॉरर आपको डराएगा और कॉमेडी आपको हंसाएगी। Phone Bhoot की IMDB रेटिंग 7.9 तक पहुंच गई. लेकिन इसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाहॉल नहीं पहुंच पाए.
कई लोगों को ये फिल्म अच्छी लगी है. क्योंकि इस फिल्म का कांसेप्ट थोड़ा हॉलीवुड की फैंटसी फिल्मों से मैच करता है. फिल्म का बजट कम है इसी लिए यह फ्लॉप होने से तो बच सकती है मगर इसे हिट कहना पाप माना जाना चाहिए
फ़ोन भूत का बजट और कलेक्शन
Phone Bhoot Budget And Collection: इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए के करीब है जिसमे आधी फीस तो खुद कटरीना कैफ ने ले ली है. रही बात इस फिल्म की कमाई की तो दो दिन में फोन बूथ सिर्फ 4.8 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.
फोन भूत ओटीटी रिलीज डेट
Phone Bhoot OTT Release Date: फोन भूत को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं. कम से कम ये फिल्म अगले हफ्ते के शुक्रवार तक तो थिएटर्स में लगी रहेगी और OTT में आने तक इसे 3-4 हफ़्तों का समय लग जाएगा। फोन भूत के ओटीटी राइट्स Amazon Prime Video ने खरीद लिए हैं. ऐसी उम्मीद है कि नवंबर एंड तक यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियोस में रिलीज हो जाएगी