Hrithik Roshan और गर्लफ्रेंड Saba Azad का पर्सनल वीडियो वायरल, कार में कर रहे थे ऐसी हरकत, मचा देश में हंगामा
Hrithik Roshan और गर्लफ्रेंड Saba Azad का पर्सनल वीडियो वायरल! Personal video of Hrithik Roshan and girlfriend Saba Azad went viral;
Hrithik Roshan and girlfriend Saba Azad Personal video Viral:बॉलीबुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik रोशन) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है। वे कुछ समय से एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहें है। वे दोनों अक्सर साथ में नजर आते है। मुंबई एयरपोर्ट से एक्टर रितिक और सबा आजाद का एक वीडियों सामने आ रहा है। जंहा वे दोनों एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आ रहे है।
रोमांटिक हुए रितिक और सबा
Personal video of Hrithik Roshan and girlfriend Saba Azad went viralखबरों के तहत ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद मुंबई एयरपोर्ट पर रोमांटिक नजर आए। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मुंबई एयरपोर्ट पर रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद उन्हे छोड़ने आई हुई थी। जहां पैपराजी के सामने ही वे दोनों लिपलॉक करते हुए वीडियों में नजर आ रहें है। तो वही सबा रितिक से गले लगती है, इसके बाद रितिक एयरपोर्ट के अंदर चले जाते है।
फैंस कर रहें कमेंट
Personal video of Hrithik Roshan and girlfriend Saba Azad went viralयह वीडियों वायरल होते ही उनके फैंस जमकर लाइक्स के साथ ही कमेंट कर रहें है। रितिक का गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक भरा यह अंदाज लोगो को काफी पसंद आ रहा है और इस वीडियों को लेकर वे चर्चा कर रहें है।
फाइटर फिल्म बनाने में लगे रितिक
Personal video of Hrithik Roshan and girlfriend Saba Azad went viralएक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर की शूटिंग में जोरदार तरीके से लगे हुए हैं। दरअसल ऋतिक रोशन की 'फाइटर' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनाया जा रहा है और यह फिल्म एक मेगा बजट फिल्म बताई जा रही है।