KGF 3 Announced: केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज अनाउंस हो गई!
Release date of KGF Chapter 3 has been announced: कहा जा रहा है कि KGF 3 और Salar के बीच कनेक्शन है;
KGF 3 Release Announced: पिछले साल 14 अप्रेल के दिन ही KGF Chapter 2 रिलीज हुई थी. 1208 करोड़ रुपए कमाने वाली इस कन्नड़ फिल्म का प्रोडक्शन होम्बाले फिल्म्स (Hombale Films) ने किया था. KGF 2 को एक साल पूरा करने पर Hombale Films ने एक टीजर लॉन्च किया है और इस टीजर में प्रोडक्शन कंपनी ने KGF Chapter 3 की तरफ इशारा कर दिया है
Hombale Films Teaser में कुछ ऐसे सीन है जिन्हे देखने के बाद KGF फैंस बावले हो गए हैं. यह बात पक्की हो गई है कि Rocky Bhai की वापसी होगी और KGF 3 जरूर रिलीज होगी। मेकर्स ने ऐसे हिंट दिए हैं जो KGF 3 Release को लेकर इशारा करते हैं. इस टीजर को देखने के बाद फैंस ये यह भी पता लगा लिया KGF और Salar का क्रॉसओवर होगा क्योंकि दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही हैं.
पहले KGF 3 Teaser देखिये
टीजर में लिखकर आता है कि साल 1978 से लेकर 1981 तक रॉकी कहाँ था? लोगों का मानना है कि KGF 3 इसी समय के बीच घटित होगी
टीजर के अंत में लिखकर आता है कि- ''वो वादा रखा जाएगा'' कौन सा वादा? इतने में ही KGF 3 वाली फाइल की झलक दिखती है और टीजर खत्म हो जाता है. यानी रॉकी का पूरी दुनिया का सोना जीतने वाला वादा चैप्टर 3 में पूरा होगा
टीजर में यह लिखकर भी आता है कि 'सबसे बड़ी टक्कर तो अब होने वाली है' लोग इस बात से अंदाजा लगा रहे हैं कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित प्रभास स्टारर सालार में KGF का क्रॉसओवर होगा और Yash Vs Prabhas होगा।
KGF 3 कब रिलीज होगी
होम्बाले फिल्म्स के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर कहते हैं कि KGF 3 पर जल्द जल्द काम शुरू नहीं हो सकता। क्योंकि प्रशांत नील अभी Salar की शूटिंग कर रहे हैं जिसके बाद वह NTR 31 की शूटिंग करेंगे और फिर KGF 3 पर काम शुरू होगा। यानी KGF की शूटिंग शुरू होते-होते 2 साल लग सकते हैं