SRK फैंस ये ना पढ़ें, बुरा लगेगा: जवान की पूरी कहानी पता चल गई! आओ बताएं क्या होगा
SRK Double Role In Jawan: पक्की बात बता रहे हैं, जवान में शाहरुख़ खान का डबल रोल है, लिख के लेलो;
Jawan Movie Story In Hindi: शाहरुख़ खान की जवान फिल्म का प्रिव्यू रिलीज हो गया है. Jawan Prevue देखकर पब्लिक पगलाई है. जरा सोचिये Jawan Prevue इतना फाडू है तो फिल्म की कहानी कितनी धांसू होगी। कहानी से याद आया जवान फिल्म की कहानी तो लीक हो गई (Jawan Film Story Leak) हो गई है. कस्सम से जैसी कहानी हमने सुनी थी वैसी ही सेम टू सेम जवान प्रिव्यू में देखने को मिली है.
Jawan Prevue देखने के लिए यहां क्लिक करें
जवान फिल्म की कहानी
Story Of Jawan Movie: जवान में शाहरुख़ खान का डबल रोल है (Shahrukh Khan double role in jawan). एक वो है जो विलन है और एक है हीरो। SRK का पट्टी बंधा हुआ टकला वाला किरदार विलन है और पुलिसमैन वाला किरदार हीरो है. दोनों के बीच एक रिश्ता है 'पिता और बेटे का रिश्ता' लेकिन दोनों को ही ये बात मालूम नहीं है कि वो बाप-बेटे हैं. सिर्फ इतना मालूम है कि वो एक दूसरे की जान लेना चाहते हैं या पकड़ना चाहते हैं.पट्टी वाला शाहरुख़ खान पिता है और पुलिस वाला बेटा है.
जवान प्रिव्यू में एक सीन है जिसमे स्पेशल फोर्सेस के लोग सेना के शहीद जवानों को आखिरी विदाई दे रहे हैं. शायद ये वही सीन है जिसमे शाहरुख़ के पिता वाले किरदार को भी शहीद मान लिया गया है. लेकिन वो मरा नहीं है. उसने अपने मिशन को पूरा करने के लिए लड़कियों की एक फ़ौज तैयार की है और वो उनकी मदद के साथ क्राइम कर रहा है.
SRK का विलन वाला किरदार पहले आर्मीमैन था. उसने कुछ ऐसे मिशन किए जिसकी वजह से वो देश का दुश्मन साबित हो गया.
इस क्रिमिनल को पकड़ने के लिए पुलिस अफसर का रोल कर रहे SRK को जिम्मेदारी दी जाती है.
पुलिसवाला शाहरुख़ खान एक्स आर्मी कम क्रिमिनल शाहरुख़ खान को पकड़ने के मिशन में निकलता है.
नयनतारा पुलिसमैन की लवर हैं और दीपिका पादुकोण विलन की लवर थी जो किसी हादसे में मर गई थी.
प्रिव्यू में भीड़ के सामने जो बच्चा दिखाया गया है वही बड़ा होकर पुलिस अफसर वाला SRK बनता है.
विलन का रोल कर रहे शाहरुख़ ने अपने पूरे शरीर में पट्टी इसी लिए बांधी है क्योंकी वो एक हादसे में जल गया था.
ये था जवान का कांसेप्ट अब पूरी कहानी जानने के लिए आपको 7 सितंबर का इंतजार करना पड़ेगा