कैमरे के सामने ऐश्वर्या ने अभिषेक से मांगी KISS, फिर की ऐसी हरकत...मचा हड़कंप
कैमरे के सामने ऐश्वर्या ने अभिषेक से मांगी KISS! Aishwarya asked Abhishek for KISS in front of the camera;
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan kiss ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. सुंदरता का अवार्ड पाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या बेहद ही आसान है. बताते चले की ऐश्वर्या और अभिषेक ने सन 2007 में शादी रचाई थी. ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी ने हंगमा मचाकर रख दिया है.
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan kiss ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. एक बार खुलेआम ऐश्वर्या ने अभिषेक से ऐसी चीज़ मांग ली थी जिससे हॉलीवुड के मशहूर एंकर ओपेरा विन्फ्रे हैरान हो गई थी.
ये है मामला
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan kiss दरसल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन हॉलीवुड के मशहूर एंकर ओपेरा विन्फ्रे के चर्चित शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' में गए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से ऑनस्क्रीन KISS मांग की. एक्ट्रेस ने उन्हें प्यारी सी KISS दे दिया. कैमरे के सामने ऐश्वर्या की ऐसी हरकत से सभी हैरान रह गए.