Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan के तीसरे बच्चे की माँ बनने से किया इंकार तो सैफ ने कर लिया तीसरी शादी का फैसला, ये होगी नई दुल्हन
Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan के तीसरे बच्चे की माँ बनने से किया इंकार तो सैफ ने कर लिया तीसरी शादी का फैसला, ये होगी नई दुल्हन! If Kareena Kapoor refuses to become the mother of Saif Ali Khan's third child, Saif has decided to marry for the third time, this will be the new bride;
Kareena Kapoor बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. वही Saif Ali Khan को भी बॉलीवुड का नवाब कहा जाता है. करीना कपूर और सैफ अली खान को बॉलीवुड की सुपर जोड़ी कहा जाता है. बता दे की करीना कपूर खान सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है. इससे पहले एक्टर ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1991 में शादी की थी. फिर 2004 में आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए थे. सैफ और अमृता दो बच्चे के माता-पिता है जिसमे सारा अली खान का जन्म 2001 में हुआ था वही इब्राहिम अली खान का जन्म 2001 में हुआ था.
वही सैफ अली खान ने दूसरी शादी 2012 में Kareena Kapoor Khan से कर ली थी. शादी के बाद दोनों काफी अच्छी जिंदगी जी रहे है. 2008 में फिल्म टशन के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. वही करीना और सैफ के भी दो बेटे है जिनका नाम Jeh Ali Khan और Taimur Ali Khan है. खबर ये भी सामने आ रही है की सैफ अली खान अब करीना कपूर खान को तीसरे बच्चे की माँ बनाने की सोच रहे है. वही सोशल मीडिया में तेजी से ये भी खबर फ़ैल रही है की करीना कपूर खान ने तीसरे बच्चे की माँ बनने से साफ़ इंकार कर दिया तो सैफ अली खान ने तीसरी शादी करने का प्लान बना लिया. बताया जाता है की सैफ अली खान को एक्ट्रेस परिणीति चौपड़ा पसंद करती है और वो उनकी तीसरी पत्नी बनना चाहती है.
सैफ अली खान और करीना कपूर के बारे में इस खबर को वायरल होने की बात हमने जब पता किया तो ये खबर पूरी तरह से फ़र्ज़ी निकली. न ही सैफ अली खान और न ही करीना कपूर तीसरे बच्चे के माँ-पिता बनने जा रहे है और न ही कोई दबाव डाल रहे है.
फिल्मो की बात करे तो सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने वाले है. वही उनकी पत्नी करीना कपूर खान 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली है.