IAS Tina Dabi Car: 2016 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी इस खास कार में करती है सफर, जाने फीचर्स और स्वैग
IAS Tina Dabi's Car: आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का नाम कौन नहीं जानता। वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी इन दिनों अपनी गाड़ी को लेकर चर्चा में है।;
IAS Tina Dabi Toyota Innova Crysta G Car: आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का नाम कौन नहीं जानता। वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी इन दिनों अपनी गाड़ी को लेकर चर्चा में है। आईएएस टीना डाबी वर्तमान समय में जैसलमेर की डीएम है। आईएएस के तौर पर उनकी यह पहली पोस्टिंग उनके लिए यादगार है। बात कर रहे हैं टीना डाबी के खास कार के संबंध में। आप भी जानना चाहते होंगे कि टीना डाबी की कार की पसंद कौन सी है। आइए जाने उसके बारे में पूरी जानकारी और उसकी खासियत।
इस कार में करती है सफर IAS Tina Dabi Car
जानकारी के अनुसार आईएएस टीना डाबी के ऑफिशियल व्हीकल के तौर पर वह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी पर सफर करती है। कार का रजिस्ट्रेशन जैसलमेर जिला कलेक्टर के नाम पर है। इस गाड़ी को वर्ष 2019 में खरीदा गया था। यह कार बहुत ही खास है। साथी इसके फीचर भी खास हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की खासियत IAS Tina Dabi Car
-जिस गाड़ी में आईएएस टीना डाबी सफर करते हैं उसकी कुछ विशेष खासियत है। जिस के संबंध में हम चर्चा करेंगे।
-बताया गया है कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मे 2393 सीसी का इंजन लगा हुआ है।
-इंजन 3400 आरपीएम और 110 किलो वाट मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है।
-इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
-कार की लंबाई 4.735 मीटर है। चौड़ाई 1.83 मीटर और ऊंचाई 1.79 मीटर है।
-कार की टर्निंग रेडियस 5.4 मीटर है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर।