Haryanvi Dance Video: एक्ट्रेस Rachna Tiwari ने की सारी हदे पार, तन-बदन पर पानी गिरा-गिराकर लोगो के साथ करती रही ये काम
Haryanvi Dance Video: एक्ट्रेस Rachna Tiwari ने की सारी हदे पार, तन-बदन पर पानी गिरा-गिराकर लोगो के साथ करती रही ये काम! Actress Rachna Tiwari crossed all limits, did this work with people by pouring water on her body;
Haryanvi Dance Video: इन दिनों हरियाणवी गाने की धूम पूरे देश में है. बता दे की हरियाणा की शान सपना चौधरी की तरह अब कई डांसर फेमस होती जा रही है. Sapna Choudhary जिनकी कमर के लचकाने से दुनिया भर में आग लग जाती है. ऐसे में अब एक एक्ट्रेस तेजी से फेमस होती जा रही है. जिनका नाम है Rachna Tiwari. रचना के डांस को इन दिनों तेजी से पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता पा ली है. रचना को देखते ही भीड़ बेकाबू हो जाती है. जैसे एक्ट्रेस सपना चौधरी को देखकर हो जाया करती थी.
Haryanvi Dancer Rachna Tiwari Video
Rachna Tiwari हरियाणा का ऐसा नाम बन चुका है जो अब हर किसी के दिल में राज कर रहा है. रचना के यूट्यूब वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे है.
Haryanvi Dancer Rachna Tiwari Video
हाल ही में एक्ट्रेस Rachna Tiwari का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे एक्ट्रेस का डांस तन-बदन में आग लगा देगा. इस वीडियो को अब तक 2,813,325 बार देखा जा चुका है, जिसपर फैंस भी झूमने को मजबूर हो रहे हैं. रचना की बढ़ती लोकप्रियता से अब सपना चौधरी भी घबराने लगी है. अब एक्ट्रेस रचना तिवारी के ठुमके देख फैंस सपना चौधरी से उनकी तुलना करने लगे है.