Happy Birthday Ranvir Shorey: पूजा भट्ट और एक्टर रणवीर शौरी करते थे एक-दूसरे से बेहद प्यार, नशे में धुत होकर Ranvir ने Pooja Bhatt की कर दी थी पिटाई
हैप्पी बर्थडे रणवीर शौरी: 18 अगस्त 2022 को रणवीर (Ranvir Shorey Birthday) अपना 50वां (Ranvir Shorey 50th birthday) जन्मदिन मनाने जा रहे है.;
Ranvir Shorey Birthday Special, Ranvir Shorey Turns 50: रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) फिल्म इंडस्ट्री के माने जाने एक्टर है. इन्होने बॉलीवुड और वेब सीरीज में जमकर काम कर सुर्खिया बटोरी है. 18 अगस्त 2022 को रणवीर (Ranvir Shorey Birthday) अपना 50वां (Ranvir Shorey 50th birthday) जन्मदिन मनाने जा रहे है. Ranvir Shorey ने अपने करियर की शुरआत 2002 से की थी. बता दे की एक्टर ने भेजा फ्राई, सिंह इज किंग, खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है. एक्टर रणवीर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चे में रहे है.
पूजा भट्ट और उनके परिवार पर आरोप लगाया था गंभीर आरोप
बता दे की एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) जानी मानी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को डेट कर चुके है. बता दे की दोनों का रिश्ता इस तरह खत्म हुआ जिसका अनुमान लगाना भी आसान नहीं था. एक्टर ने पूजा भट्ट और उनकी फैमली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. रणवीर और पूजा का रिश्ता सिर्फ 3 साल ही चला. एक्टर ने आरोप लगाया था की पूजा ने उनकी बदनामी हर जगह कर दी. उन्हें कही का नहीं छोड़ा था. एक्टर ने कहा की मेरे सारे प्रोजेक्ट छीन लिए गए. मुझे कही काम नहीं मिल रहा था. पूरा परिवार सार्वजनिक रूप से मेरे बारे में झूठ बोलता था.
रणवीर उस समय शराब के आदी हैं हो गए थे. जिसके चलते उनका व्यवहार हिंसक हो गया था. ऐसा पूजा भट्ट ने इंटरव्यू के दौरान बताया था. रणवीर ने इस बारे में कहा, 'किसी भी अन्य कपल की तरह हमारा भी झगड़ा होता था। मैं अक्सर उनके घर पर ड्रिक करता था। वो अक्सर कहती थीं कि मैं बहुत पीता हूं और उनकी केयर नहीं करता। कई बार मैं अपनी मर्जी से ड्रिंक नहीं करता था। इससे वो नाराज हो जाती थीं और हिंसक हो जाती थीं। हाथापाई की भी नौबत आ जाती थी।' रणवीर ने पूजा के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मैं ड्रिंक करने के बाद वॉयलेंट होता हूं लेकिन वो बिना पिए भी वॉयलेंट हो जाती हैं। मैंने उन्हें कम से कम 30 बार कहा होगा कि अगर वो ऐसा व्यवहार करेंगी तो कोई रिश्ता नहीं चल सकता।'