इमरान हाशमी ने उड़ाया था मल्लिका शेरावत का मजाक, कहा- ठीक से किस करना भी नहीं आता, Mallika ने जवाब देते हुए कहा- तुमसे अच्छा तो मै सांप....

इमरान हाशमी ने उड़ाया था मल्लिका शेरावत का मजाक, कहा- ठीक से किस करना भी नहीं आता, Mallika ने जवाब देते हुए कहा- तुमसे अच्छा तो मै सांप! Emraan Hashmi had made fun of Mallika Sherawat, said - I do not even know how to kiss properly, Mallika replied and said - better than you, I am a snake;

Update: 2022-07-14 09:23 GMT

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म 'मर्डर' में एक साथ काम किया था. इस फिल्म ने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी थी. एक्ट्रेस मल्लिका ने खुद कहा था की अगर दोबारा इस तरह की फिल्म मिले तो वो जिंदगी में न करे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के बाद मल्लिका और इमरान हाशमी के बीच 36 का आकड़ा हो गया था.


बता दे की दोनों सितारे पहली ही फिल्म से एक दूसरे के खिलाफ कमेंट करते रहे है. दरअसल मर्डर के सक्सेस का सारा क्रेडिट मल्लिका लेना चाहती थी तब इमरान ने कहा था कि मल्लिका को तो ठीक से किस भी करना नहीं आता है. इस बात पर गुस्साई मल्लिका ने भी कहा कि वह इमरान की जगह पर किसी सांप को किस करना बेहतर समझेंगी।


एक बार फिर मल्लिका के सांप वाले कमेंट पर इमरान ने कहा है कि मल्लिका को अपनी फिल्म 'हिस्स' के सिक्वल में सांप के साथ किस जरूर करना चाहिए. बवाल बढ़ता गया और कमेंट की बहार लगती गई फिर बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी. 

Tags:    

Similar News