Comedian Raju Shrivastava Health Report Update: राजू श्रीवास्तव से जुड़ा 2 बड़ा अपडेट आया सामने, अभी पढ़ लीजिए बाद में नहीं मिलेगा मौका
Raju Srivastav Latest News: राजू श्रीवास्तव को होश कब आएगा? डॉक्टर ने बता दिया है.;
Raju Srivastav Latest News, Raju Srivastav Current News, Raju Shrivastava Health Report: फेमस राजू श्रीवास्तव (Famous Comedian Raju Srivastava) को चाहने वाले लाखो-करोड़ो में है. राजू श्रीवास्तव के ठीक होने की दुआ उनके फैंस और परिवार वाले कर रहे है. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने Raju Shrivastava को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. डॉक्टरों ने बताया की 10 दिनों के बाद राजू श्रीवास्तव को होश आ सकता है. ये खबर राजू के फैंस के लिए बेहद खुश होने वाली है.
राजू श्रीवास्तव की देखरेख में डाक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद है. और पल-पल की खबर मीडिया को मिल रही है. राजू से जुड़े लोगो के लिए डॉक्टरों ने एक मीडिया प्रभारी भी घोषित कर दिया है. जो मीडिया में पूरी बाते पहुंचा रहा है. डॉक्टरों की माने कॉमेडियन राजू को अगले सप्ताह तक होश आ जायेगा.
हालत में हुई हल्का सुधार
एम्स में भर्ती कामेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. 10 अगस्त से भर्ती राजू श्रीवास्तव बेहोश है. अभी तक उन्हें होश नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है 10वे दिन उन्हें होश जायेगा.
बता दे की 58 वर्षीय राजू को 10 अगस्त की सुबह जिम में एक्सएर साइज करते समय अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला था। लेकिन, तभी से वह बेहोश हैं। और वेंटिलेटर पर है.