बॉलीवुड ने Pasoori गाने का रीमेक बनाया, लोगों ने कहा आदिपुरुष से तो उभरने देते!

Pasoori Remake: पाकिस्तानी फैंस ने बॉलीवुड से कहा- हमारे गाने कॉपी करना बंद करो;

Update: 2023-06-26 11:02 GMT

Pasoori Remake Version: कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की नई फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में पाकिस्तानी गाने पसूरी को रिक्रिएट किया गया. कसम ने मेकर्स ने Pasoori गाने की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी. यह जांच का विषय बन गया कि म्यूसिक कम्पोजर को Pasoori Song का नया  वर्जन कैसे अच्छा लग गया और वे  गाने को सुनने के बाद अपने कानों का ऑपरेशन करवाने के लिए हॉस्पिटल क्यों नहीं गए.

 जिस तरह T-Series ने रामायण जैसी महागाथा की आदिपुरुष बनाकर जनता को क्रोधित कर दिया ठीक उसी प्रकार Pasoori गाने की भी वाट लगा दी. जनता का कहना है कि कम से कम टी सीरीज को इतना रहम करना था की लोगों को आदिपुरुष के सदमे से बाहर आ जाने देते 

पसूरी गाने का रिमिक्स 

अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने पसूरी रिक्रिएट गाना गाया है. इसमें रोचक कोहली ने अली सेठी के म्यूजिक में कुछ और जोड़ा है. म्यूसिक कम्पोजर्स ने इतनी घटिया धुन बनाई है कि पसूरी के चक्कर में अरिजीत दीन्ह भी क्रिटिसाइज़ हो रहे हैं.  भारत और पाकिस्तान के लोग मिलकर इस गाने को रिक्रिएट करने वालों को पानी पी-पी कर गरिया रहे हैं. 

 


Tags:    

Similar News