Avatar The Way Of Water Review In Hindi: अवतार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में दर्शक बोले- ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी

Avatar The Way Of Water Review In Hindi: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर मूवी रिव्यू आ गया है;

Update: 2022-12-08 07:24 GMT

Avatar The Way Of Water Review In Hindi: हॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्म मेकर और निर्देशक जेम्स कैमरॉन (James Cameron) की हर तरफ वाहवाही हो रही है. उनकी लेस्टेस्ट फिल्म AVATAR 2 यानी अवतार द वे ऑफ़ वॉटर (Avatar The Way Of Water) की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है. फिल्म के रिलीज से पहले अवतार 2 का मूवी रिव्यू (Avatar 2 Movie Review) आ गया है. दर्शकों का कहना है कि उन्होंने जीवन में इससे पहले इस फिल्म से ज़्यादा अच्छा कुछ नहीं देखा है. लोग James Cameron को सलाम कर कर रहे हैं. 

अवतार द वे ऑफ़ वॉटर की कहानी 

Avatar The Way Of Water Story: अगर आपने Avatar देखी है तभी अवतार द वे ऑफ़ वॉटर की कहानी अच्छे से समझ  में आ सकती है. पिछले पार्ट में अवतारों की दुनिया यानी पेंडोरा (Pandora) में इंसानी हमला हुआ था. जिसके बाद पैंडोरा के लोगों ने इंसानों को हरा दिया था. और अपने ग्रह को पृथ्वीवासियों से बचा लिया था. इस बार पेंडोरा की समुद्री दुनिया के बारे में बताया गया है. जो बेहद खूबसूरत है. लेकिन इंसान एक बार फिर से पेंडोरा में हमला करते हैं और इस बार दोनों दुनिया के लोगों का आपस में महायुद्ध होता है. 

जेम्स कैमरॉन की तारीफ सिर्फ इस  फिल्म के निर्देशन के लिए नहीं बल्कि उनकी कल्पना के लिए हो रही है अवतार फिल्म में दूसरी दुनिया में रहने वाले जीवों की ऐसी कल्पना की गई है जो फिक्शन होते हुए भी आपको सच लगती है. 3D में इस  फिल्म को देखने का एक्सपीरिएंस और बढ़ जाता है. ऐसा लगता है कि आप खुद पेंडोरा का हिस्सा है और जो कुछ भी हो रहा है आपके सामने हो रहा है. 

कैसी है अवतार द वे ऑफ़ वॉटर 

क्रिटिक्स का कहना है कि अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ऐसी फिल्म है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस फिल्म को देखकर ही इसका असली अनुभव लिया जा सकता है. 

पहली फिल्म ने 19 हज़ार करोड़ रुपए कमाए थे 

Avatar फिल्म इस दुनिया की सबसे महंगी और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसका रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है तो Avatar 2 ही है. पहले पार्ट का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 19 हज़ार करोड़ रुपए था. 

Avatar The Way Of Water Release Date In India: अवतार 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग हो गई है. अब इसकी वर्ल्ड वाइड रिलीज बाकी है जो 16 दिसंबर को होगी। 


Tags:    

Similar News