Apharan Season 2 Trailer: अंजान दुश्मन से लोहा लेते नजर आएंगे वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल के बेटे अरुणोदय

Apharan Season 2 Trailer: Voot की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज अपहरण का अगला सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है.;

Update: 2022-03-06 04:58 GMT

Apharan Season 2 Trailer

Apahran Season 2 Trailer Out: OTT प्लेटफार्म Voot की लोकप्रिय वेब सीरीज 'अपहरण' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने खुद इसका ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया है। सीरीज 18 मार्च (Apahran Season 2 Release Date) को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह सीरीज इस बार वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम की जाएगी। इसमें मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) के बेटे अरुणोदय सिंह (Arunodaya Singh) के अलावा सानंद वर्मा और निधि सिंह भी नजर आएंगी। 

लंबे कद काठी के अरुणोदय सिंह इसमें उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार को ही आगे बढ़ाते दिखेंगे। ट्रेलर में अरुणोदय एक ऐसे व्यक्ति को खोजते नजर आ रहे हैं, जो देश पर हमला करने वाला है, लेकिन किसी ने भी उसका चेहरा नहीं देखा है। इस सीजन की कहानी सिद्धार्थ सेन गुप्ता, उमेश पडालकर, अनाहत मेनन ने लिखी है। सीरीज को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है। अरुणोदय इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ये काली काली आंखें' में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने किडनैपर का किरदार निभाया था।

Watch Apahran Season 2 Trailer

Full View

Tags:    

Similar News