Akshay Kumar As Shivaji: शिवाजी महाराज के अवतार में सामने आए अक्षय कुमार, फैंस बोले- मजा नहीं आ रहा
Akshay Kumar As Shivaji: अक्षय कुमार ने अपनी मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' का फर्स्ट लुक जारी किया मगर शिवजी महाराज के रोल में एक्टर फिट नहीं बैठ रहे;
वेडात मराठे वीर दौड़ले सात: अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में अक्षय का पहला लुक सामने आया है. अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में (Akshay Kumar As Shivaji) सामने आए हैं. लेकिन फैंस को यह लुक भी पसंद नहीं आया है. लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार शिवाजी महाराज के किरदार में फिट नहीं बैठ रहे हैं. इससे पहले सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में आए अक्की को फैंस ने नापंसद किया था
शिवाजी का रोल कर रहे अक्षय कुमार
वेडात मराठे वीर दौड़ले सात फिल्म शिवाजी महाराज पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार को छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल करने के लिए मिला है. इस फिल्म में अपना फर्स्ट लुक रिवील करने के लिए एक्टर ने एक वीडियो अपलोड किया है. कई लोगों को यह पसंद आया तो बहुत लोगों ने इसे नापसंद किया। फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार को अब फ़िल्में करना बंद कर देना चाहिए।
ट्रोल हो रहे खिलाडी
सोशल मिडिया में अक्षय अपने शिवाजी वाले लुक को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'शिवाजी का रोल अक्षय कुमार को देना, छत्रपति शिवाजी का मजाक बनाने जैसा है' तो किसी ने कहा 'अक्षय की जगह इस फिल्म में शरद केलकर या रणवीर सिंह को लेना चाहिए था' लोगों का मानना है कि अक्षय शिवाजी के रोल में जम नहीं रहे हैं.
'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' रिलीज डेट
Vedat Marathe Veer Daudale Saat: इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. जिसमे अक्षय लीड रोल में हैं. इस फिल्म की शूटिंग 6 दिसंबर से ही शुरू हुई है जो अगले साल मिड तक रिलीज होगी